karwa chauth mantra: करवा चौथ की रात इस खास मंत्र का जाप करना न भूलें, मिलेगा सौभाग्य और सुंदरता का वरदान

By गुणातीत ओझा | Published: November 4, 2020 08:01 PM2020-11-04T20:01:37+5:302020-11-04T20:08:17+5:30

करवा चौथ का पावन व्रत आज बुधवार 4 नवंबर को है। करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है। क्योंकि वे इस व्रत को अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं।

karwa chauth mantra: Do not forget to chant this special mantra on the night of Karva Chauth will get the blessings of good luck and beauty | karwa chauth mantra: करवा चौथ की रात इस खास मंत्र का जाप करना न भूलें, मिलेगा सौभाग्य और सुंदरता का वरदान

karva chauth 2020

Highlightsकरवा चौथ का पावन व्रत आज बुधवार 4 नवंबर को है।करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है।

karwa chauth 2020: करवा चौथ का पावन व्रत आज बुधवार 4 नवंबर को है। करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है। क्योंकि वे इस व्रत को अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार करवा चौथ का पावन व्रत हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है। आइए जानते हैं करवा चौथ का वह विशेष मंत्र जिसे चंद्र अर्घ्य के समय बोलने से मिलता है अखंड सौभाग्य और सुंदरता का वरदान..

चंद्र को अर्घ्य दें तो यह मंत्र अवश्य बोलें

करकं क्षीरसंपूर्णा तोयपूर्णमयापि वा। ददामि रत्नसंयुक्तं चिरंजीवतु मे पतिः॥
इति मन्त्रेण करकान्प्रदद्याद्विजसत्तमे। सुवासिनीभ्यो दद्याच्च आदद्यात्ताभ्य एववा।।
एवं व्रतंया कुरूते नारी सौभाग्य काम्यया। सौभाग्यं पुत्रपौत्रादि लभते सुस्थिरां श्रियम्।।

देहि सौभाग्यं आरोग्यं देहि मे परमं सुखम
रूपं देहि, जयं देहि, यशो देहि द्विषो जहि

Web Title: karwa chauth mantra: Do not forget to chant this special mantra on the night of Karva Chauth will get the blessings of good luck and beauty

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे