जब इस जूते पर पड़ी प्रभु ईसा मसीह की कृपा तो मिनटों में Sold Out हो गया 'जीसस शूज', कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

By मेघना वर्मा | Published: October 11, 2019 10:41 AM2019-10-11T10:41:18+5:302019-10-11T10:50:47+5:30

एक फेमस ब्रैंड ने सफेद रंग के जूते को जीसस शूज का नाम दिया है। इस जूते को ब्रुकलिन बेस्ड क्रिएटिव लेबल एमएससीएचएफ ने तैयार किया था।

jesus shoe filled with holy water sell out in minutes | जब इस जूते पर पड़ी प्रभु ईसा मसीह की कृपा तो मिनटों में Sold Out हो गया 'जीसस शूज', कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

जब इस जूते पर पड़ी प्रभु ईसा मसीह की कृपा तो मिनटों में Sold Out हो गया 'जीसस शूज', कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Highlightsजीसस शूज के इस जूते में कई धार्मिक विशेषता भी है। जूते के डिब्बे में एक दूत बना हुआ है और एक सील भी लगाई गई है।

आपने अभी तक कितने ही तरीकों के जूते खरीदें होंगे। मंहगे हो या सस्ते। मगर क्या कभी किसी ऐसे जूते के बारे में सुना है जिसपर खुद ईसामसीह की कृपा हो। जी हां ऐसा पहली बार हुआ है जब पवित्र जल से भरे एक जूते को जीसस शूज का नाम दिया गया और चंद मिनटों में ये जूता सोल्ड आउट हो गया। 

दरअसल एक फेमस ब्रैंड ने सफेद रंग के जूते को जीसस शूज का नाम दिया है। इस जूते को ब्रुकलिन बेस्ड क्रिएटिव लेबल एमएससीएचएफ ने तैयार किया था। जूते की खासियत ये थी कि इसे जॉर्न नदी के पवित्र पानी से इंजेक्ट किया गया था। इसके सोल में आप इस पानी को देख भी सकते हैं। 

इतनी है जूते की कीमत

बता दें इस एक जोड़ी जूते की कीमत 3 हजार अमेरिकी डॉलर यानी कि 2 लाख 13 हजार रुपये रखी गई थी। इसके बाजवजूद चंद मिनटों में ये जूता स्टॉक आउट हो गया। जूते की खासियत ये है कि इस पर बाइबिल की आयत मैथ्यू 14.25 भी लिखी हुई है। इसी पैसेज में जीसस पानी के ऊपर चलने के बारे में बताया गया है। जूते के किनारे एक खून की बूंद भी है जिसे जीसस के खून के प्रतीक के रूप में दिखाया गया है।

धार्मिक विशेषता

इस जूते में कई धार्मिक विशेषता भी है। जैसे इसकी लेस के जरिए क्रूस लटकाया गया है। जूते का सोल लाल रंग का है। इसका कारण यही है कि पारंपरिक रूप से पोप लाल रंग के जूते पहते है। जूते के डिब्बे में एक दूत बना हुआ है और एक सील भी लगाई गई है जो पोप के आधिकारिक पैपल सील से मिलती-जुलती है।

न्यूयॉर्क पोस्‍ट के हवाले से फॉक्‍स न्‍यूज ने लिखा है कि हेड ऑफ कॉमर्स डेनियल ग्रीनबर्ग के मुताबिक, "इस कॉन्‍सेप्‍ट के साथ सिर्फ कुछ दर्जन जूते ही तैयार किए गए थे।" उन्‍होंने यह भी बताया कि इसी कॉन्‍सेप्‍ट पर और जूते बनाने की उनकी कोई योजना नहीं है। हालांकि ब्रांड के फाउंडर गैब्रियन वेले ने भविष्‍य में जूतों की 'दूसरी किश्‍त' की ओर इशारा जरूर किया है।

 

English summary :
Have you ever heard of a shoe that would please Jesus Christ himself? Yes, this is the first time that a shoe filled with holy water has been named Jesus Shoes and it has been sold out in a few minutes.


Web Title: jesus shoe filled with holy water sell out in minutes

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे