कुंभ के दौरान इलाहाबाद जाने वाले यात्री 15 दिन पहले खरीद सकेंगे टिकट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 22, 2018 12:43 PM2018-11-22T12:43:00+5:302018-11-22T12:43:00+5:30

Indian Railways introduced 15 days early ticket booking facility for Kumbh Mela | कुंभ के दौरान इलाहाबाद जाने वाले यात्री 15 दिन पहले खरीद सकेंगे टिकट

कुंभ के दौरान इलाहाबाद जाने वाले यात्री 15 दिन पहले खरीद सकेंगे टिकट

अगले साल होने वाले महाकुंभ की अवधि के दौरान इलाहाबाद जाने वाले यात्री अनारक्षित टिकट 15 दिन पहले खरीद सकेंगे. इस दौरान यात्रियों की भीड़भाड़ को कम करने के लिए रेलवे ने अनारक्षित टिकटों की खरीद 15 दिन पहले करा लेने की अनुमति देेने का निर्णय लिया है. अभी तक यह यह सुविधा तीन दिन पहले तक ही थी.

यह सुविधा इलाहाबाद में केवल 12 स्टेशनों पर यात्रा करने के लिए उपलब्ध है. एक परिपत्र में रेलवे ने कहा है कि समारोह के दौरान बहुत अधिक भीड़ रहने की उम्मीद है और मेला स्टेशनों से कुछ दबाव कम करने के लिए कार्यक्रम के दौरान वापसी टिकटों की खरीद की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

इसमें बताया गया है कि महाकुंभ मेला के आयोजन वाले इलाहाबाद क्षेत्र में 12 स्टेशनों में से किसी पर यात्रा के लिए भारतीय रेलवे के किसी स्टेशन से यूटीएस एप्प के जरिए अगर एक यात्री अनारक्षित टिकट खरीदता है तो यात्रा की तारीख छोड़कर वापसी टिकट 15 दिन पहले बुक कराने की अनुमति होगी.

इसका मतलब है कि अगर नागपुर का एक यात्री इलाहाबाद मेले में किसी स्टेशन का और वापसी का टिकट खरीदना चाहता है तो वह 15 दिन पूर्व टिकट खरीद सकता है. हालांकि ऐसी वापसी टिकटों को वापस नहीं किया जाएगा.

12 स्टेशन जहां के लिए यह सुविधा उपलब्ध है उनमें इलाहाबाद जंक्शन, इलाहाबाद सिटी, नैनी, सुबदेरगंज, रामबाग, प्रयाग घाट, दारागंज, फाफामऊ, झूसी, विंध्याचल, छेओकी और वापसी शामिल है.

यह भी पढ़ें: कार्तिक पूर्णिमा: हिन्दू, सिख, जैन सभी मनाते हैं कार्तिक महीने की पूर्णिमा, जानें वजह

क्या है कुंभ मेला?

कुंभ हिन्दू धर्म में प्रचलित एक धार्मिक मेला है जो हर चार वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है. इस मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु एकत्रित होकर पवित्र नदी में स्नान करते हैं और अपने पापों से मुक्ति पाते हैं. यह मेला मुख्य रूप से चार तीर्थ स्थलों - हरिद्वार, प्रयाग, उज्जैन और नासिक में कराया जाता है. मेले में लाखों की संख्या में भक्तों का जमावड़ा लगता है. 

Web Title: Indian Railways introduced 15 days early ticket booking facility for Kumbh Mela

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे