गुरुवार के दिन साईं बाबा के इन मंत्रो का करें जाप, पूरे होंगे रुके हुए काम

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 22, 2018 08:50 AM2018-02-22T08:50:34+5:302018-02-22T08:59:06+5:30

साईंबाबा के पूजन के लिए सभी दिनों में गुरुवार का दिन सर्वोत्तम माना जाता हैं, इस व्रत को कोई भी जाती-धर्म के लोग बिना किसी भेद-भाव के कर सकते हैं।

How to do worship of sai baba on Thursday | गुरुवार के दिन साईं बाबा के इन मंत्रो का करें जाप, पूरे होंगे रुके हुए काम

गुरुवार के दिन साईं बाबा के इन मंत्रो का करें जाप, पूरे होंगे रुके हुए काम

गुरुवार का दिन साईं बाबा को समर्पित होता है। माना जाता है कि जो भी भक्त इस दिन सच्चे मन से साईं बाबा का व्रत करता है और पूजा करता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है। लोगों का ये भी मानना है की इस दिन पूर्ण भाव से पूजा करने वाले इंसान का रुका हुआ काम भी पूर्ण हो जाता हैं और सफल परिणाम देता है। साईं बाबा की पूजा करते समय कुछ खास बातों का ध्यान देना जरूरी होता है। 

ऐसे करें साईं बाबा की पूजा

-साईं बाबा की फोटो को सबसे पहले आप त्रिमिद (पानी , दूध और दही ) के मिश्रण से स्नान करना चाहिए। फिर साफ पानी से पुनः स्नान कराकर साफ रेशमी कपड़ें से धीरे-धीरे पोछना चाहिए । 

- पूजा विधि शुरू करने से पहले एक आसन पर पीले कपड़े के ऊपर साईं बाबा की प्रतिमा या तस्वीर रखना चाहिए।

- तस्वीर पर चन्दन और कुमकुम लगाकर पीले फूल या हार चढ़ाने चाहिए। 

- इसके बाद साईं बाबा को पीले रंग का ही भोग लगाएं।

- श्री साईं बाबा के श्रदा और सबुरी को समर्पित घी के दो दीपक जलाकर साईं बाबा के आगे रखें। 

- पूजा के बाद साईं मंदिर जाकर दर्शन करें।

- व्रत के बाद गरीबों को भोजन कराएं या जरूरत मंदों को पीले रंग की ही वस्तु दान में दें।

साईं बाबा के विशेष मंत्र

- ॐ साईं राम
- ॐ साईं देवाय नम:
- ॐ साईं गुरुदेवाय नम:
- ॐ अजर अमराय नम:
- ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता स्वरूप अवतारा
   

Web Title: How to do worship of sai baba on Thursday

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे