होली 2019: होली नहीं मनाते तो घर बैठे करें ये 5 काम, बोरियत की होगी छुट्टी

By गुलनीत कौर | Published: March 21, 2019 07:22 AM2019-03-21T07:22:42+5:302019-03-21T07:22:42+5:30

रंगों का पर्व होली (Holi 2019) 21 मार्च को मनाया जाएगा। 20 मार्च को छोटी होली पर होलिका दहन किया जाएगा और 21 मार्च को रंग खेला जाएगा। हिंदू धर्म में यह त्यौहार बहुत महत्व रखता है। होली से कई धार्मिक मान्यताएं जुड़ी हुई हैं।

Holi 2019: Ways to celebrate holi if you are not playing with colors | होली 2019: होली नहीं मनाते तो घर बैठे करें ये 5 काम, बोरियत की होगी छुट्टी

होली 2019: होली नहीं मनाते तो घर बैठे करें ये 5 काम, बोरियत की होगी छुट्टी

रंग और होली अमूमन सभी को पसंद होती है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें ये त्योहार बिलकुल नहीं भाता। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि होली के रंगों की स्मेल, होली में रंग वाले पानी से प्रॉब्लम, स्किन और बाल खराब होते हैं इसलिए भी लोग होली नहीं खेलते। अगर आप भी इनमें से किसी एक कारण या फिर कोई भी अन्य कारण की वजह से खोली खेलना पसंद नहीं करते हैं और होली की छुट्टी पर बेहद बोरियत महसूस करते हैं तो हम आपको यहां बताएंगे कि आप होली के दिन क्या क्या कर सकते हैं। 

वे लोग जिन्हें होली खेलना नहीं पसंद वे होली से कुछ दिन पहले ही शहर से बाहर घूमने जाने का प्लान बना लेते हैं। होली के मौके पर हिल स्टेशन का मौसम भी बढ़िया होता है। लेकिन इस साल अगर आपने कोई प्लान नहीं बनाया है और होली के मौके पर आप घर पर ही हैं तो बोरियत को मात देने के लिए आगे बताए जा रहे 5 काम अवश्य करें। ये सारे काम बजट में घर बैठे ही किए जा सकते हैं।

1) अगर आप किताबें या कहानियां पढ़ने के शौक़ीन हैं तो होली के मौके पर एक अच्छी किताब पढ़ें। किताब पढने के साथ गरमा गर्म चाय या कॉफ़ी हो जाए तो मजा ही आ जाएगा

2) किताब पढ़ने के अलावा अगर आपके पास किसी अच्छी फिल्म की वीडियो है तो तीन घंटे तो आराम से निकल जाएंगे। आजकल नेटफ्लिक्स पर कई सारे सीजन हैं, होली की छूती आप इन्हें देखते हुए आराम से बिता सकते हैं

3) अब अगर घर बैठे फिल्म देखने का मन नहीं है तो फोन उठाएं और मूवी टिकट बुक कर लें। कोई दोस्त या पार्टनर ही अगर मिल जाए तो उसके साथ मूवी देखने निकल जाएं। होली के मौके पर कई सिनेमा घरों में मूवी टिकट पर भारी छूट भी मिलती है

यह भी पढ़ें: होली पर दोस्तों को facebook, whatsapp पर भेजें ये जबरदस्त SMS, Messages, Images, Shayri

4) अब अगर किताब पढ़ ली, मूवी भी देख ली, इसके बाद भी समय बचा हिया तो थोड़ी होली शॉपिंग हो जाए? होली शॉपिंग से हमारा मतलब है कि त्यौहार को देखते हुए कई ऑनलाइन वेबसाइट होली डिस्काउंट देती हैं। इसका फायदा उठाएं। आपका वक्त भी बीत जाएगा और आप सस्ता सामान खरीदते हुए कई सारे पैसे भी बचा लेंगे

5) होली की छुट्टी के दिन बोरियत को काटने के लिए कुछ मस्ती भरा काम करना चाहते हैं तो अपना फोन उठाएं और उस दोस्तों को घर पर इनवाईट करें जो होली नहीं खेलते हैं। बाहर से खाना आर्डर करें या फिर हाहें तो दोस्तों के साथ मिलकर कुछ स्नैक्स बनाएं और खूब एन्जॉय करें

Web Title: Holi 2019: Ways to celebrate holi if you are not playing with colors

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Holiहोली