हरतालिका तीज: शाम तक है पूजा का शुभ मुहूर्त, इन कोट्स, मैसेज से दें सबको तीज की बधाई

By गुलनीत कौर | Published: September 12, 2018 09:34 AM2018-09-12T09:34:34+5:302018-09-12T09:34:34+5:30

हरतालिका तीज पर सुहागन महिलाएं पूरे दिन भगवान शिव के नाम का निर्जला उपवास रखती हैं।

Hartalika Teej 2018: Date, time, significance, teej shubh muhurat, teej quotes and messages | हरतालिका तीज: शाम तक है पूजा का शुभ मुहूर्त, इन कोट्स, मैसेज से दें सबको तीज की बधाई

हरतालिका तीज: शाम तक है पूजा का शुभ मुहूर्त, इन कोट्स, मैसेज से दें सबको तीज की बधाई

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हर साल भाद्र पद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाती है। इसी मास की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी (विनायक चतुर्थी) यानी भगवान गणेश के अवतरण दिवस को मनाया जाता है। हिन्दू धर्म में ये दोनों दिन ही बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं। पंचांग के मुताबिक इस साल हरतालिका तीज 12 सितंबर, दिन बुधवार की है। 

हरतालिका तीज पर सुहागन महिलाएं पूरे दिन भगवान शिव के नाम का व्रत करती हैं। इस व्रत पर निर्जला उपवास करने की मान्यता होती है, लेकिन यदि महिला को कोई शारीरिक परेशानी हो तो फलाहार का सेवन करने हुए भी पूरी निष्ठा के साथ व्रत किया जा सकता है। सुहागन महिलाओं के लिए हरतालिका तीज का त्योहार बहुत बड़ा होता है। महिलाएं सिदिन के लिए मेहंदी लगवाती हैं, सिन्दोर, चूड़ी, काजल हर तरह का श्रृंगार करती हैं।

हिन्दू पंचांग द्वारा निकाले गए शुभ मुहूर्त के अनुसार हरतालिका तीज की पूजा का शुभ समय सूर्योदय से लेकर शाम 6 बजकर 46 मिनट तक चलेगा। इस बीच कभी भी पूजा की जा सकती है। पूजा में साधारणतः शिव-पार्वती की ही पूजा की जाती है। पूजा के अंत में भगवान शिव और देवी पार्वती से पति की आयु लंबी बनाए रखने, उसे निरोगी जीवन देने और दांपत्य जीवन में सुख ही सुख भरने की कामना की जाती है। 

यदि इस साल आप भी हरतालिका तीज का व्रत कर रही हैं तो आगे बताए जा रहे कोट्स और मैसेज को भेजकर सबको तीज की बधाई दें:

व्रत तीज का है, त्योहार मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

तीज है उमंगो का त्योहार
फूल खिले है बागों में बारिश की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक
प्यारा ये तीज का त्यौहार
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

बारिश की बूंदें इस सावन में
फैलाय चारों ओर हरियाली
ये हरतालिका का त्यौहार ले जाए
हर के आपकी सब परेशानी
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

आया तीज का त्यौहार,
सखियों हो जाओ तैयार,
मेहंदी हाथो में रचा के,
कर लो सोलह श्रृंगार
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्यौहार

मां पार्वती आप पर कृपा हमेशा बनाए रखे
आपको तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

English summary :
Hartalika Teej 2018: According to the Hindu calendar, every year on the third day of the Shukla Paksha of the lunar month is celebrated on Ganesh Chaturthi (Vinayak Chaturthi) i.e. These two days are considered very important in Hinduism. According to the hindu panchang this year, Heratika Teej is on September 12, day of Wednesday.


Web Title: Hartalika Teej 2018: Date, time, significance, teej shubh muhurat, teej quotes and messages

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे