Guru Purnima 2020: आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते हैं। इस दिन गुरु पूजा का विधान है। गुरु पूर्णिमा वर्षा ऋतु के आरम्भ में आती है। इस दिन से चार महीने तक परिव्राजक साधु-सन्त एक ही स्थान पर रहकर ज्ञान की गंगा बहाते हैं। ये चार महीने मौसम की दृष्टि से भी सर्वश्रेष्ठ होते हैं। न अधिक गर्मी और न अधिक सर्दी। इसलिए अध्ययन के लिए उपयुक्त माने गए हैं। जैसे सूर्य के ताप से तप्त भूमि को वर्षा से शीतलता एवं फसल पैदा करने की शक्ति मिलती है, वैसे ही गुरु-चरणों में उपस्थित साधकों को ज्ञान, शान्ति, भक्ति और योग शक्ति प्राप्त करने की शक्ति मिलती है। आप गुरु पूर्णिमा के खास मौके पर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देने के लिए इन खास संदेशों का इस्तेमाल कर सकते हैं...
– गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरःगुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमःगुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
– सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते है आपझूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं आपजब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आपहैप्पी गुरु पूर्णिमा
– हीरे की तरह तराशा गुरु नेजीवन को आसान बनाया गुरु नेतुमने ही जीवन को राह दिखाईतभी जीवन में सफलता आईHappy Guru Purnima
– गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्णशिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्णHappy Guru Purnima
– गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में परनाम,मेरे गुरु जी कृपा राखियो तेरे ही अर्पण मेरे प्राण..गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं
– गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य.गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य..गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
– गुरु बिन ज्ञान नहीं,ज्ञान बिन आत्मा नहीं,ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म,सब गुरु की ही देन हैं !!शुभ गुरु पूर्णिमा