Basant Panchami 2021: बसंत पंचमी के खास मौके पर शेयर करें ये तस्वीरें, Quotes और Whatsapp स्टेटस, पहुंचाएं मां सरस्वती का आशीर्वाद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 16, 2021 08:34 AM2021-02-16T08:34:36+5:302021-02-16T08:35:52+5:30

Basant Panchami 2021: बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती को पूजने की परंपरा रही है। माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाए जाने वाले इस खास त्योहार के दिन छात्र और कला के क्षेत्र से जुड़े लोग उनकी पूजा करते हैं।

happy basant panchami 2021 saraswati puja images, wishes in hindi whatsapp status and quotes | Basant Panchami 2021: बसंत पंचमी के खास मौके पर शेयर करें ये तस्वीरें, Quotes और Whatsapp स्टेटस, पहुंचाएं मां सरस्वती का आशीर्वाद

Happy Basant Panchami 2021: सरस्वती पूजा का पर्व आज

Highlightsमाघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है सरस्वती पूजा का पर्वमान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की हुई थी उत्पत्ति बसंत पंचमी के मौके पर इस बार रवि योग और अमृत सिद्धि योग का खास संयोग

Basant Panchami 2021:बसंत पंचमी का त्योहार आज मनाया जा रहा है। इस दिन संगीत और ज्ञान की देवी माता सरस्वती को पूजने की परंपरा है। हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को ये पर्व मनाया जाता है और हिंदू धर्म में इसका काफी महत्व है। 

छात्रों, कला क्षेत्र और पढ़ने-लिखने से जुड़े लोगों के लिए ये दिन खास होता है। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन मां सरस्वती की रचना ब्रह्मा जी ने की थी। कहते हैं कि बसंत पंचमी के दिन से वसंत ऋतु की भी शुरुआत होती है।

पंचांग के अनुसार इस बार माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 16 फरवरी, 2021 को तड़के 3.36 बजे हुई है और इसका समापन अगले दिन यानी 17 फरवरी (बुधवार) को सुबह 5.46 बजे होगा। 

बसंत पंचमी के मौके पर इस बार रवि योग और अमृत सिद्धि योग का खास संयोग बन रहा है। शुभ मुहूर्त की बात करें तो ये सुबह 6 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक का है। हालांकि, देश में जगहों के अनुसार इस समय में थोड़ा बहुत बदलाव संभव है।

Happy Basant Panchami 2021: बसंत पंचमी पर बधाई संदेश, तस्वीरें

1. मां सरस्वती का बसंत है त्योहार
आपके जीवन में आये सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हर पल
हर काम आपका हो जाए सफल

2. जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,
बसंत पंचमी की बधाई ! 

3. फूलों की वर्षा, शरद की फुहार
सूरज की किरणें
खुशियों की बहार, चंदन की महक
अपनों का प्यार, शुभ हो आपके लिए
सरस्वती पूजा का त्योहार

4. पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

5. इस साल का ये बसंत आपको खुशिया दें अनंत
प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग
हैप्पी बसंत पंचमी

6. किताबों का साथ हो और पढ़ाई दिन रात हो
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप हमेशा पास हो
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

7. कभी न हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
 Wish U Happy Basant Panchami

8. इस साल का ये बसंत
आपको खुशियों दे अनंत
प्रेम और उत्साह से 
भर दे जीवन में रंग
हैप्पी सरस्वती पूजा 2020

9. मंदिर की घंटी
आरती की थाली 
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो बसंत पंचमी का त्योहार

10. वीणा लेकर हाथ में
सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां का आशीर्वाद हर दिन
मुबारक हो आपको बसंत पंचमी का ये दिन
बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई।

Web Title: happy basant panchami 2021 saraswati puja images, wishes in hindi whatsapp status and quotes

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे