हनुमान जयंती 2019: आज शाम करें सिन्दूर का ये चमत्कारी टोटका, हनुमत कृपा से हो जाएंगे मालामाल

By गुलनीत कौर | Published: April 19, 2019 12:08 PM2019-04-19T12:08:38+5:302019-04-19T12:08:38+5:30

एक पौराणिक कथा के अनुसार हनुमान जी का सिन्दूर से संबंध माता सीता की वजह से है। पुराणों में वर्णित इस कथा को आधार मानते हुए ही हनुमान पूजा के दौरान सिन्दूर चढ़ाने का रिवाज है।

Hanuman Jayanti 2019: Do this simple sindoor hanuman totka on this auspicious festival to attain health, wealth, and prosperity in life | हनुमान जयंती 2019: आज शाम करें सिन्दूर का ये चमत्कारी टोटका, हनुमत कृपा से हो जाएंगे मालामाल

हनुमान जयंती 2019: आज शाम करें सिन्दूर का ये चमत्कारी टोटका, हनुमत कृपा से हो जाएंगे मालामाल

हिन्दू धर्म के अनुसार चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को भगवान शिव के 11वें रूद्र अवतार हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस पर्व को हनुमान जयंती के नाम से जाना जाता है। इस दिन हनुमान भक्त मंदिर जाकर हनुमान जी की पूजा करते हैं, उनके नाम का व्रत करते हैं और कुछ विशेष धार्मिक कर्म  कांडों से शिव अवतार को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार इस वर्ष 19 अप्रैल, शुक्रवार के दिन हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है। 

इस मौके पर विशेष ज्योतिष नक्षत्र बन रहे हैं। चित्रा एवं अभिजीत योग में हनुमान जी का जन्म हो रहा है। ज्योतिष परिणामों के अनुसार यह एक दुर्लभ संयोग है। यह हर साल नहीं बनता। इसलिए इस संयोग में किया गया कोई भी शुभ कार्य कई गुना अधिक फल देने वाला सिद्ध होगा। इसलिए इस वर्ष हनुमान जयंती पर सुख, संपत्ति, ऐश्वर्य पाने के उपाय करें। ये अवश्य ही फलित होंगे।

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें सिन्दूर का टोटका:

हनुमान जी को लाल रंग अत्यंत पसंद है। सप्ताह का दिन मंगलवार उनसे जुड़ा है। इस प्रकार से मंगल ग्रह भी उनसे संबंध रखता है। हनुमान जी को प्रसन्न करने से कुंडली में मंगल का दोष या कमजोरी भी दूर होती है। लाल रंग की बात करें तो हनुमान जी को सिन्दूर पसंद है। पूजा के दौरान सिन्दूर चढ़ाने से वे अत्यंत प्रसन्न होते हैं। 

एक पौराणिक कथा के अनुसार हनुमान जी का सिन्दूर से संबंध माता सीता की वजह से है। हनुमान जी ने माता सीता को अपनी मांग में सिन्दूर भरते देखा। जब उन्होंने पूछा कि वे ऐसा क्यूं कर रही है हैं तो देवी ने बताया कि ऐसा वे अपनी पति प्रभु श्रीराम को प्रसन्न करने के लिए करती हैं। इसके बाद राम भक्त हनुमान ने कुछ ऐसा किया कि सब देखते ही रह गए।

हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर पर सिन्दूर लगा लिया। ऐसा करके वे दर्शाना चाहते थे कि उन्हें अपने प्रभु श्रीराम से कितना प्रेम है। इसी कथा को आधार मानते हुए हनुमान भक्त पूजा में हनुमान जी को सिन्दूर चढ़ाते हैं। किन्तु केवल सिन्दूर अर्पित करने के अलावा भी यदि आप अन्य उपाय करेंगे, तो हनुमान जी आप पर अपनी कृपा बरसाएंगे। आइए जानते हैं सिन्दूर के टोटके:

- एक कटोरी में थोड़ा सिन्दूर लेकर उसकें सरसों का तेल मिलाकर इससे घर के प्रवेश द्वार पर टीका लगाएं। ऐसा करने से हनुमत कृपा होगी और आपका घर बुरी नजर से बचेगा
- हनुमान जयंती के दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी को सिन्दूर और चमेली का तेल मिलाकर अर्पित करें। ऐसा करें से वे प्रसन्न होकर आपनी मनोकामना को पूर्ण करेंगे
- हनुमान मंदिर में या घर पर ही हनुमान जी के चरणों में सिन्दूर अर्पित करें। कुछ देर रखें और फिर उस सिन्दूर को लेकर उसमें चमेली का तेल मिलाकर गीला कर लें। फिर इससे एक कागज पर स्वस्तिक का चिह्न बनाएं। इस कागज को हमेशा पाने साथ रखें
- हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को चोला अर्पित करें। ऐसा करने से ना केवल कुंडली का शनि दोष शांत होता है, साथ ही जीवन में आने वाली कई रुकावटों का खात्मा होता है। हनुमत कृपा से व्यक्ति के धन योग भी बनते हैं

English summary :
According to Hindu religion, the birth anniversary of Lord shiva 11th Rudra Avatar Hanuman is celebrated on the full moon day of Chaitra month. This festival is known as Hanuman Jayanti. On this day Hanuman devotees visit the temple and worship Lord Hanuman,


Web Title: Hanuman Jayanti 2019: Do this simple sindoor hanuman totka on this auspicious festival to attain health, wealth, and prosperity in life

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे