Happy Gudi Padwa 2020: गुड़ी पड़वा पर ये SMS, शायरी, Whatsapp Messages भेज कर दें बधाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 24, 2020 05:57 PM2020-03-24T17:57:01+5:302020-03-24T17:57:01+5:30

Happy Gudi Padwa 2020: गुड़ी पड़वा के दिन आप अपने परिजनों, दोस्तों और रिश्तोंदारों पर बधाई देना बिलकुल ना भूलें.

gudi padwa 2020 wishes shayari images greetings whatsapp status facebook status ugadi-wishes | Happy Gudi Padwa 2020: गुड़ी पड़वा पर ये SMS, शायरी, Whatsapp Messages भेज कर दें बधाई

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsगुड़ी मतलब ध्वज, पताका या झंडा होता और पड़वा मतलब प्रतिपदा. प्रतिपदा मतलब पहली तारीख होती है.महाराष्ट्र में जहां चैत्र मास शुक्ल प्रतिपदा को गुड़ी पड़वा मनाया जाता हैं वहीं कर्नाटक में इस पर्व को युगाड़ी के नाम से मनाया जाता है.

गुड़ी पड़वा (युगाड़ी) महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा राज्य में मनाया जाना वाला प्रमुख त्योहार है। चैत्र मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानि पहली तारीख को कल यानि 25 मार्च को है। यानि बुधवार को गुड़ी पड़वा का त्योहार मनाया जाएगा। हिन्दू नववर्ष यानि नवसंवत्सर भी कल मनाया जाएगा। गुड़ी पड़वा के दिन महाराष्ट्र में ध्वज फहराने का प्रचलन है।

गुड़ी पड़वा के मौके पर घर के बाहर एक बांस या लकड़ी पर जरी को कोरी साड़ी लपेटकर उसके ऊपर तांबे का लोटा रखा रखा जाता है। आम तौर पर यह साड़ी केसरिया रंग का और रेशम का होता है। फिर गुड़ी को गाठी, नीम की पत्तियों, आम की डंठल और लाल फूलों से सजाया जाता है। गुड़ी को किसी ऊंचे स्थान जैसे कि घर की छत पर लगाया जाता है, ताकि उसे दूर से भी देखा जा सके। कई लोग इसे घर के मुख्य दरवाजे या खिड़कियों पर भी लगाते हैं। 

हम आपको गुड़ी पड़वा के हिंदी और मराठी मेसेज, शायरी और व्हाट्स संदेश बता रहे हैं जिनके जरिए आप अपने प्रियजनों का बधाई दे सकते हैं।

गुड़ी पड़वा के हिंदी मेसेजेस और शायरी (Gudi Padwa Wishes, Shayari in Hindi)

आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम
पास आये, खुशियाँ और दूर जाए गम
प्रकृति की लीला हैं छाई
सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई

नए पत्ते आते है वृक्ष ख़ुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता हैं
हम यूँही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते
हिन्दू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते

पिछली यादे गठरी में बाँधकर
करे नये वर्ष का इंतजार
लाये खुशियों की बारात
ऐसी हो गुडी पड़वा से परम्परागत शुरुवात

नया दिन, नयी सुबह
चलो मनाये एक साथ
हैं यह गुडी का पर्व
दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ

गुड़ी पड़वा के मराठी मेसेजेस और शायरी (Gudi Padwa Wishes, Shayari in Marathi)

वसंताची पहाट घेऊन आली,
नवचैतन्याचा गोडवा,
समृद्धीची गुढी उभारू,
आला चैत्र पाडवा…

...........................

सोनेरी पहाट उंच गुढीचा थाट..
आनंदाची उधळण अन सुखांची बरसात…
दिवस सोनेरी
नव्या वर्षाची सुरुवात…
गुडीपाडव्याच्या भरभरून शुभेच्छा!

...........................

गुढी उभारू आनंदाची,
समृद्धीची, आरोग्याची,
समाधानाची आणि उत्तुंग यशाची,
नव वर्षाच्या शुभेच्छा…
शुभ गुढीपाडवा!

...........................

उभारून आनंदाची गुढी दारी,
जीवनात येवो रंगात न्यारी,
पूर्ण होवोत आपल्या सर्व इच्छा-आकांशा,
नूतन वर्षाच्या हार्दिक शुभेच्छा…
गुडीपाडव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा!

English summary :
Gudi Padwa (Yugadi) is a festival celebrated in the state of Maharashtra, Karnataka, Goa. Pratipada of Chaitra month Shukla Paksha is on the first date i.e. tomorrow i.e. March 25. That is, tomorrow, Wednesday, the festival of Gudi Padwa will be celebrated.


Web Title: gudi padwa 2020 wishes shayari images greetings whatsapp status facebook status ugadi-wishes

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे