Ganesh Chaturthi 2019: कल 'गणपति बप्पा मोरया' की गूंज के साथ खत्म होगा गणेशोत्सव, जान लें विसर्जन का शुभ मुहूर्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 11, 2019 09:11 AM2019-09-11T09:11:32+5:302019-09-11T09:12:27+5:30

Ganesh Chaturthi 2019: अनंत चतुर्दशी यानी 12 सितंबर को गणपति के विसर्जन के साथ ही गणेशोत्सव का समापन हो जाएगा। विसर्जन के मौके पर देर रात तक सरोवरों, नदियों के किनारे भक्तों की भीड़ रहती है।

Ganesh Chaturthi 2019 ganpati visarjan date and shubh muhurat on Anant Chaturdashi | Ganesh Chaturthi 2019: कल 'गणपति बप्पा मोरया' की गूंज के साथ खत्म होगा गणेशोत्सव, जान लें विसर्जन का शुभ मुहूर्त

अनंत चतुर्दशी के दिन दी जाएगी गणपति को विदाई (फाइल फोटो)

Highlightsगणेश चतुर्थी से शुरू हुई थी गणेशोत्सव की शुरुआतमहाराष्ट्र में गणेशोत्सव की होती है खास धूम, 12 सितंबर को है विसर्जन

Ganesh Chaturthi 2019: पिछले 10 दिनों से जारी गणेशोत्सव का समापन 12 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के साथ हो जाएगा। भक्त अगले साल गणपति के फिर से आने की उम्मीद के साथ उन्हें विदाई देंगे। गणेशोत्सव हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को 'गणेश चतुर्थी' के साथ शुरू होता है और अगले अगले 11 दिनों तक जारी रहता है। यह त्योहार ऐसे को देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है पर महाराष्ट्र में इसे लेकर एक अलग ही रौनक होती है।

महाराष्ट्र के बड़े से लेकर छोटे शहरों और कस्बों में सुंदर पंडाल बनाये जाते हैं और एक मेले जैसा माहौल रहता है। कई भक्त अपने घर में भी इस दौरान भगवान गणेश की मूर्ति लाते हैं और इन 11 दिनों में उनकी विधिवत पूजा करते हैं। गणेश चतुर्थी के दिन गणपति के विराजने के बाद भक्त अमूमन 7 से 11 दिन के लिए अपने घर में गणपति को विराजमान कराते हैं। वहीं, कुछ लोग 3, 5, 7 या 10 दिन में भी गणपति का विसर्जन करते हैं। इस तरह से 11 दिन चलने वाला गणेशोत्सव अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त हो जाता है। 

Ganesh Chaturthi 2019: विसर्जन का शुभ मुहूर्त

गणेश विसर्जन इस बार 12 सितंबर यानी अनंत चतुर्दशी के दिन हो जाएगा। इस मौके पर देर रात तक सरोवरों, नदियों के किनारे विसर्जन के लिए आने वाले भक्तों की भीड़ रहती है। ऐसे तो पूरा दिन विसर्जन के लिए अच्छा माना गया है। फिर भी कुछ समय ऐसे हैं, जो विसर्जन के लिए बेहद शुभ हैं। 

मसलन, अगर आप सुबह-सुबह भगवान गणेश का विसर्जन करना चाहते हैं तो इसके लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6.08 AM से 7.40 AM तक है। विसर्जन से पहले भगवान गणेश की विधिवत पूजा और आरती जरूर करें और प्रसाद का वितरण करें। विसर्जन के अन्य शुभ मुहूर्त की बात करें तो सुबह 10.45 AM से दोपहह 3.22 PM तक का समय भी बहुत अच्छा रहेगा। इसके अलावा दोपहर बाद 4.54 PM से 6.27 PM और शाम में 6.27 PM से 9.22 PM तक का समय भी शुभ है। देर रात 12.18 AM से 1.45 AM (13 सितंबर) तक का समय भी अच्छा रहेगा।

Web Title: Ganesh Chaturthi 2019 ganpati visarjan date and shubh muhurat on Anant Chaturdashi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे