Ganesh Chaturthi 2019: गणेश चतुर्थी इस बार 2 सितंबर को, जानिए विसर्जन का शुभ मुहूर्त और कैसे करें पूजा की तैयारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 19, 2019 12:13 PM2019-08-19T12:13:40+5:302019-08-19T12:13:40+5:30

गणपति को जब आप लेने जाएं तो स्नान आदि कर लें और नये या साफ कपड़े पहनें। साथ ही आप जहां भगवान गणेश को रखने वाले हैं, उस जगह को रंगोली, फूल, आम के पत्ते और अन्य सामग्री से सजाएं।

Ganesh Chaturthi 2019 date, puja, visarjan shubh muhurat and ganesh aarti vidhi | Ganesh Chaturthi 2019: गणेश चतुर्थी इस बार 2 सितंबर को, जानिए विसर्जन का शुभ मुहूर्त और कैसे करें पूजा की तैयारी

गणेश चतुर्थी की पूजा और विसर्न के मुहूर्त

Highlightsभाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है गणेश चतुर्थी का त्योहारगणेश चतुर्थी का त्योहार इस बार 2 सितंबर को पड़ रहा है, महाराष्ट्र में धूमधाम से इसे मनाने की है परंपरा

भगवान गणेश के जन्मोत्सव के तौर पर मनाये जाना वाला गणेश चतुर्थी का त्योहार इस बार 2 सितंबर को पड़ रहा है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार इसे भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस मौके पर लोग अपने घरों में भगवान गणेश की  स्थापित करते हैं और फिर कुछ दिन के अंतराल पर विसर्जन कर दिया जाता है। महाराष्ट्र में बहुत धूमधाम से मनाये जाने वाले इस त्योहार के दौरान भक्त अमूमन 7 से 11 दिन के लिए अपने घर में गणपति को विराजमान कराते हैं। वहीं, कुछ लोग 3, 5, 7 या 10 दिन में भी गणपति का विसर्जन करते हैं। इस तरह से 11 दिन चलने वाला गणेशोत्सव अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त हो जाता है। 

Ganesh Chaturthi 2019: गणपति की स्थापना कैसे करें?

गणपति को जब आप लेने जाएं तो स्नान आदि कर लें और नये या साफ कपड़े पहनें। चांदी की थाली में स्वास्तिक बनाकर उसमें गणपति को विराजमान करके लाएं। अगर चांदी का बर्तन नहीं है तो पीतल या तांबे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप चाहें तो बड़ी मूर्ति को हाथों में लाकर भी विराजमान कर सकते हैं। भगवान की मूर्ति स्थापित करने के बाद उनकी विधिवत पूजा करें। साथ ही लड्डू का भोग लगाएं और सुबह-शाम आरती करें।

आप जहां भगवान गणेश को रखने वाले हैं, उस जगह को रंगोली, फूल, आम के पत्ते और अन्य सामग्री से सजाएं। साथ ही उनके आसन को भी हल्दी, कुमकुद, फूल आदि से सजा दें। ये सारी तैयारियां तैयारी गणेश को लाने से पहले ही कर लें। 

Ganesh Chaturthi 2019: गणपति विसर्जन का शुभ मुहूर्त

गणेश चतुर्थी के दिन भी गणपति को वारजमान कराकर विसर्जन कराया जा सकता है। हालांकि, यह प्रक्रिया बहुत लोगों द्वारा नहीं अपनाई जाती और वे कुछ दिन भगवान गणेश को अपने घर पर रखने के बाद ही विदाई देते हैं। ऐसे में हम आपको हर दिन के हिसाब से विसर्जन के शुभ मुहूर्त के बारे में बता रहे हैं...

गणेश चतुर्थी के दिन विसर्जन (2 सितंबर, 2019)

दोपहर में मुहूर्त: 1.55 AM से 6.38 PM तक
शाम में मुहूर्त: 6.38 PM से 8.04 PM
रात का मुहूर्त: 10.55 PM से 12.21 AM (3 सितंबर)
तड़के सुबह मुहूर्त: 1.47 AM से 6.04 AM (3 सितंबर)

Ganesh Chaturthi: तीन दिन पर विसर्जन का मुहूर्त  

सुबह का मुहूर्त: 6.04 AM से 9.12 AM तक और फिर 10.46 AM से 12.20 PM तक
दोपहर में मुहूर्त: 3.28 PM से 6.36 PM तक
शाम में मुहूर्त: 8.20 PM से 12.20 AM (5 सितंबर)
तड़के सुबह मुहूर्त: 3.12 AM से 4.39 AM (5 सितंबर)

Ganesh Chaturthi: सात दिन पर विसर्जन का मुहूर्त

सुबह का मुहूर्त: 7.39 AM से 12.19 PM
दोपहर में मुहूर्त: 1.52 PM से 3.25 PM 
शाम में मुहूर्त: 6.31 PM से 10.52 PM
रात का मुहूर्त: 1.46 AM से 03.13 AM (9 सितंबर)
तड़के सुबह मुहूर्त: 4.40 AM से 6.07 AM (9 सितंबर)

Ganesh Chaturthi: 11वें दिन अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन का मुहूर्त

सुबह का मुहूर्त: 6.08 AM से 7.40 AM और फिर 10.45 AM से 3.22 PM
दोपहर में मुहूर्त: 4.54 PM से 6.27 PM 
शाम में मुहूर्त: 6.27 PM से 9.22 PM
रात का मुहूर्त: 12.18 AM से 1.45 AM (13 सितंबर)

Web Title: Ganesh Chaturthi 2019 date, puja, visarjan shubh muhurat and ganesh aarti vidhi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे