Devshayani Ekadashi 2019: देवशयनी एकादशी 12 जुलाई को, जानें पूजा-विधि और शुभ मुहूर्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 9, 2019 10:05 AM2019-07-09T10:05:40+5:302019-07-09T10:05:40+5:30

देवशयनी एकादशी 11 जुलाई को रात 3.08 बजे से 12 जुलाई की रात 1.55 मिनट तक रहेगा। इस दौरान प्रदोष काल शाम 5.30 से 7.30 तक होगा।

Devshayani Ekadashi 2019 date harishayani pooja vidhi and shubh muhurat | Devshayani Ekadashi 2019: देवशयनी एकादशी 12 जुलाई को, जानें पूजा-विधि और शुभ मुहूर्त

देवशयनी एकादशी की पूजा विधि और महत्व

Highlightsदेवशयनी एकादशी इस बार 12 जुलाई को पड़ रह हैदेवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु चार महीने के लिए निद्रा में चले जाते हैंआषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है देवशयनी एकादशी

सनातन धर्म में एकदाशी का विशेष महत्व है। एक साल में 24 एकादशी के व्रत होते हैं। इसी में एक देवशयनी एकदशी है जो भगवान विष्णु को ही समर्पित है। आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को पड़ने वाला देवशयनी एकादशी इस बार 12 जून को पड़ रहा है।

शास्त्रों में इस एकादशी को सौभाग्य प्रदान करने वाली एकादशी बताया गया है। इसी एकादशी से भगवान विष्णु अगले चार महीने (कार्तिक मास तक) के लिए शयन करने भी चले जाते हैं। इस वजह से इस एकादशी का महत्व और बढ़ जाता है। 

देवशयनी एकादशी को हरिशयनी एकादशी भी कहा गया है। दरअसल, आषाढ़ मास से कार्तिक तक चार मास चतुर्मास कहे जाते हैं। इस दौरान कोई मांगलिक कार्य नहीं किये जाते हैं। कार्तिक मास में पड़ने देवउठनी एकादशी के बाद एक बार फिर मंगल कार्य शुरू कर दिये जाते हैं।

Devshayani Ekadashi: देवशयनी एकादशी का शुभ मुहूर्त

देवशयनी एकादशी 11 जुलाई को रात 3.08 बजे से 12 जुलाई की रात 1.55 मिनट तक रहेगा। इस दौरान प्रदोष काल शाम 5.30 से 7.30 तक होगा। साधक व्रत का पारण 13 जुलाई को सूर्योदय के बाद कर सकेंगे।

Devshayani Ekadashi: क्या है देवशयनी एकादशी की पूजा विधि

देवशयनी एकादशी करने वाले साधक को एक दिन पहले से ही इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। उसे एक दिन पहले सात्विक भोजन करना चाहिए। साथ ही ब्रह्मचर्य का भी पालन किया जाना चाहिए। इस दिन साधक को तड़के उठ जाना चाहिए और घर-मंदिर आदि की साफ-सफाई करनी चाहिए। इसके बाद स्नान आदि कर व्रत का संकल्प लेना चाहिए।

इस दिन साधक को पूजा ब्रह्म मुहूर्त में करना चाहिए। इस दिन भगवान विष्णु को स्नान कराये और नये वस्त्र पहनाएं। भगवान विष्णु की पूजा इस दिन शयन अवस्था में की जाती है। भगवान के सामने घी के दीपक जलाएं और सफेल फूल उन्हें अर्पित करें। इस दिन पूजा के दौरान विष्णु सहस्त्रनाम के पाठ का भी विशेष महत्व है।

Web Title: Devshayani Ekadashi 2019 date harishayani pooja vidhi and shubh muhurat

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे