December Festival List 2024: विवाह पंचमी, भानु सप्तमी समेत दिसंबर में आ रहे हैं ये प्रमुख व्रत-त्योहार, यहां देखें लिस्ट
By रुस्तम राणा | Published: November 30, 2024 02:07 PM2024-11-30T14:07:23+5:302024-11-30T14:17:29+5:30
दिसंबर माह में मोक्ष देने वाली तिथि मोक्षदा एकादशी और सफला एकादशी व्रत भी आएंगे। मोक्षदा एकादशी व्रत 11 दिसंबर को पड़ेगा। तो वहीं सफला एकादशी व्रत 28 दिसंबर को रखा जाएगा।
December 2024 Vrat Tyohar List: दिसंबर माह में कई प्रमुख व्रत एवं त्योहार आएंगे। दिसंबर साल का अंतिम माह होता है। इस साल का अंतिम माह व्रत एवं त्योहार की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इस माह की शुरुआत जहां मार्गशीर्ष अमावस्या के साथ हो रही है तो माह का अंत पौष अमावस्या के साथ होगा।
इस महीने धनु राशि में सूर्य ग्रह के आने से खरमास भी प्रारंभ हो रहा है। इस बीच खरमास में मांगलिक कार्य नहीं किये जाते हैं। खरमास के महीने को शास्त्रों में शुभ नहीं माना गया है। खरमास में खर का अर्थ 'दुष्ट' होता है और मास का अर्थ महीना होता है, इसे आप 'दुष्टमास' भी कह सकते हैं।
यही वजह है कि खरमास में शादी-विवाह, गृह आरंभ, गृहप्रवेश, मुंडन, नामकरण आदि शुभ मांगलिक कार्य शास्त्रानुसार निषेध कहे गए हैं। दिसंबर माह में मोक्ष देने वाली तिथि मोक्षदा एकादशी और सफला एकादशी व्रत भी आएंगे। मोक्षदा एकादशी व्रत 11 दिसंबर को पड़ेगा। तो वहीं सफला एकादशी व्रत 28 दिसंबर को रखा जाएगा। दिसबंर माह में ही विवाह पंचमी पर्व आएगा। इसके अलावा दिसंबर 2024 माह के अन्य व्रत एवं त्यौहार आएंगे, जिनका विवरण नीचे तिथि समेत दिया जा रहा है।
दिसंबर 2024 व्रत त्यौहार लिस्ट
1 दिसंबर – मार्गशीर्ष अमावस्या
5 दिसंबर – विनायक चतुर्थी
6 दिसंबर – विवाह पंचमी
8 दिसंबर – भानु सप्तमी, मासिक दुर्गा अष्टमी
11 दिसंबर – मोक्षदा एकादशी
13 दिसंबर – मार्गशीर्ष माह का अंतिम प्रदोष व्रत
14 दिसंबर – दत्तात्रेय जयंती
15 दिसंबर – अन्नपूर्णा जयंती, धनु संक्रांति
18 दिसंबर – अखुरथ संकष्टी चतुर्थी
22 दिसंबर – पौष माह के कृष्ण पक्ष की भानु सप्तमी
26 दिसंबर – मंडल पूजा
28 दिसंबर – सफला एकादशी
29 दिसंबर – पौष महीने की मासिक शिवरात्रि
30 दिसंबर – पौष अमावस्या