कोलकाता के रथयात्रा उत्सव पर कोरोना वायरस ने लगाया ग्रहण, बिना भक्तों के ही निकलेगी रथयात्रा

By गुणातीत ओझा | Published: June 18, 2020 10:48 AM2020-06-18T10:48:52+5:302020-06-18T10:49:26+5:30

पश्चिम बंगाल में कोरोने वायरस के बढ़ते केसों के चलते राज्य सरकार और प्रशासन हलकान है। संक्रमण को नजर में रखते हुए कोलोकाता के इस्कॉन मंदिर की रथयात्रा को बिना भक्तों के ही आयोजित करने का फैसला लिया गया है।

Coronavirus shadow on kolkata ISKCON Rath Yatra | कोलकाता के रथयात्रा उत्सव पर कोरोना वायरस ने लगाया ग्रहण, बिना भक्तों के ही निकलेगी रथयात्रा

कोलकाता रथयात्रा उत्सव पर कोरोना संक्रण की मार।

Highlightsकोलकाता के इस्कॉन मंदिर द्वारा आयोजित किया जाने वाला रथयात्रा उत्सव बिना भक्तों के मंदिर परिसर के अंदर ही संपन्न होगा।पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से 11,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि देश में 3.5 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं।

कोलकाता।कोलकाता में स्थित इस्कॉन मंदिर द्वारा आयोजित किया जाने वाला रथयात्रा उत्सव बिना भक्तों के मंदिर परिसर के अंदर ही संपन्न होगा। मंदिर के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। कोविड​​-19 के प्रकोप को देखते हुए यह अभूतपूर्व निर्णय लिया गया। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से 11,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि देश में 3.5 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं।

इस्कॉन-कोलकाता केंद्र के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने बताया, ‘‘इस्कॉन कोलकाता ने रथयात्रा से संबंधित सभी समारोह अपने परिसर के अंदर करने का फैसला किया है और हम किसी भी भक्त को इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं देंगे।’’ उन्होंने बताया कि 23 जून से रथयात्रा शुरू हो रही है और पिछले साल 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने नौ दिवसीय उत्सव में भाग लिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि कोविड-19 का खतरा बढ़ रहा है और बिल्कुल कम नहीं हुआ है। रथयात्रा को खुले में मनाना जोखिम भरा होगा क्योंकि बड़ी संख्या में लोग रथ खींचने के लिए इकट्ठा होते हैं। सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए ऐसा करना व्यावहारिक रूप से असंभव है।’’ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले साल के महोत्सव को झंडी दिखाई थी। इस्कॉन के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार को इस्कॉन मंदिर के अंदर रथयात्रा आयोजित करने के अपने निर्णय के बारे में सूचित कर दिया है।

Web Title: Coronavirus shadow on kolkata ISKCON Rath Yatra

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे