Chhath Puja 2019: बिना अर्घ्य के अधूरी है छठ की पूजा, जानें भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के 5 बड़े फायदे

By मेघना वर्मा | Published: November 2, 2019 07:35 AM2019-11-02T07:35:36+5:302019-11-02T07:35:36+5:30

Third Day Of Chhath Puja: नहाय-खाय से शुरू होने वाले इस व्रत में खरना और सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही ये व्रत खत्म होता है।

Chhath Puja 2019: chhath puja 2019, third day of chhath puja,benefits of offering arghya to sun | Chhath Puja 2019: बिना अर्घ्य के अधूरी है छठ की पूजा, जानें भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के 5 बड़े फायदे

Chhath Puja 2019: बिना अर्घ्य के अधूरी है छठ की पूजा, जानें भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के 5 बड़े फायदे

Highlightsछठ के तीसरे दिन सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।छठ पर्व को देश भर में बड़ी आस्था के साथ मनाया जा रहा है।

देशभर में छठ का महापर्व पूरी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। विशेषकर बिहार और उत्तर प्रदेश में छठ की धूम देखने को मिलती है। तीन दिनों तक चलने वाले इस व्रत में सूर्य देव और छठी माई की पूजा की जाती है। आज (2 नवंबर) यानी छठ के तीसरे दिन सूरज को अर्घ्य देने की प्रथा होती है। छठ को सुहाग की रक्षा के लिए भी महिलाएं रहती हैं। 

इस व्रत में महिलाएं पूजा के समय नाक से लेकर मांग तक का लंबा सा सिंदूर लगाती हैं। नहाय-खाय से शुरू होने वाले इस व्रत में खरना और सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही ये व्रत खत्म होता है। मगर क्या आप जानते हैं छठ पर अर्घ्य देने का भी अपना एक अलग फायदा होता है। आईए हम बताते हैं आपको छठ पर सूर्य को अर्घ्य देने का क्या फायदा होता है।

छठ पर सूर्य को अर्घ्य देने के फायदे

1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में सूर्य का प्रभाव सबसे अधिक माना जाता है। विजय और प्रतिष्ठा के लिए लोग सूर्य की उपासना करते हैं। छठ पर सूर्य की उपासना आपको कई मायने में फायदा पहुंचा सकती है।

2. सूर्य देव को शासन या सत्ता का ग्रह भी कहा जाता है। आप नौकरी करते हैं या किसी भी काम में तरक्की चाहते हैं तो सूर्य देव की उपासना से आपको फायदा मिलेगा। 

3. सूर्य देव को अर्घ्य देने से व्यक्ति के जीवन में कभी भी किसी चीज की कमी नहीं रहती है।

4. व्यक्ति को अच्छे स्वास्थ्य, ज्ञान और बुद्धि के लिए सूर्य की पूजा करनी चाहिए और उनको अर्घ्य देना चाहिए।

5. सूर्य को हमेशा तांबे के पात्र से ही जल का अर्घ्य देना चाहिए। इससे आपको लाभ मिलेगा।

6. आत्मविश्वास कमजोर है और आप आलसी हैं तो आपको सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए। 

इस साल छठ पर्व का शुभ मुहूर्त

छठ पूजा का कैलेंडर
छठ पूजा नहाय-खाए (31 अक्टूबर)
खरना का दिन (1 नवम्बर)
छठ पूजा संध्या अर्घ्य का दिन (2 नवम्बर)

उषा अर्घ्य का दिन (3 नवम्बर)

पूजा के लिए शुभ मुहूर्त-

पूजा का दिन- 2 नवंबर, शनिवार

पूजा के दिन सूर्योदय का शुभ मुहूर्त- 06:33

छठ पूजा के दिन सूर्यास्त का शुभ मुहूर्त- 17:35

षष्ठी तिथि आरंभ- 00:51 (2 नवंबर 2019)

षष्ठी तिथि समाप्त- 01:31 (3 नवंबर 2019)

Web Title: Chhath Puja 2019: chhath puja 2019, third day of chhath puja,benefits of offering arghya to sun

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे