साल 2020 का आखिरी चंद्र ग्रहण आज यानि सोमवार, 30 नवंबर को लगने जा रहा है. यह एक उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. ज्योतिष आचार्यो के अनुसार कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को पड़ने वाला यह ग्रहण रोहिणी नक्षत्र और वृषभ राशि में लगने वाला है. हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं होगा. इसका प्रभाव लगभग 15 दिसंबर तक बना रहेगा.
कहां दिखेगा चंद्र ग्रहणरिपोर्ट्स की मानें तो आज लगने वाला चंद्र ग्रहण यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका, प्रशांत और अटलांटिक महासागर के अलावा एशिया के कुछ हिस्सों में ही दिखाई देगा.
चंद्रग्रहण की तिथि और समय 30 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 4 मिनट शाम 5 बजकर 22 मिनट तक
चंद्रग्रहण का आपकी राशियों पर असर मेष राशि: यह ग्रहण मेष राशि के जातकों के लिए मध्यम फलदायक होगा. पराक्रम में वृद्धि होगीवृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए धन का नुकसान हो सकता है. इस समय आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखेंमिथुन राशि: चंद्र ग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव मिथुन राशि पर ही पड़ने वाला है. यह प्रभाव बहुत अच्छा नहीं होगाकर्क राशि: आपके लिए चंद्र ग्रहण प्रभावशाली रहेगा. इसके चलते आपके खर्च बढ़ सकते हैं सिंह राशि: इस ग्रहण से आपको अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. मेहनत का अच्छा फल मिलेगा कन्या राशि: आपके लिए ग्रहण का असर मिला जुला रहेगा. स्वास्थ्य की तरफ विशेष ध्यान देंतुला राशि: आपके काम बिगड़ सकते हैं. परिवार में व्यर्थ के वाद-विवाद से बचेंवृश्चिक राशि: दुर्घटना का बुरा योग बन रहा है. चंद्र ग्रहण के चलते आपके लिए धन की हानि भी हो सकती हैधनु राशि: आपको अपने पारिवारिक जीवन में ध्यान देने की जरूरत है। ग्रहण के चलते रिश्तों पर प्रभाव पड़ेगामकर राशि: आपके लिए ग्रहण अच्छा परिणाम देगा. आपके शत्रुओं से आपको निजात मिलेगीकुंभ राशि: आपके लिए चंद्र ग्रहण शुभ फलदायक है. प्रेम संबंधों के लिए भी समय ठीक रहेगामीन राशि: ये ग्रहण आपको मिले जुले परिणाम देगा. एक तरफ आपका स्वास्थ्य गड़बड़ रहेगा तो दूसरी तरफ आपको लेनदेन या सौदे में सफलता मिलेगी