Chaitra Navratri 2021: चैत्र नवरात्रि पूजा के दौरान ध्यान रखें ये वास्तु टिप्स, बरसेगी मां दुर्गा की असीम कृपा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 12, 2021 04:33 PM2021-04-12T16:33:30+5:302021-04-12T16:33:47+5:30

नवरात्रि का पहला दिन मंगलवार को है. इस दिन सूर्योदय सुबह 5 बजकर 58 मिनट पर होगा. घट स्थापना का शुभ मुहूर्त इसी समय से शुरू हो जाएगा जो 10 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जाती है. 

Chaitra Navratri 2021 Vastu Tips | Chaitra Navratri 2021: चैत्र नवरात्रि पूजा के दौरान ध्यान रखें ये वास्तु टिप्स, बरसेगी मां दुर्गा की असीम कृपा

Chaitra Navratri 2021: चैत्र नवरात्रि पूजा के दौरान ध्यान रखें ये वास्तु टिप्स, बरसेगी मां दुर्गा की असीम कृपा

13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत होने वाली है. चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. पूरे 9 दिनों तक भक्त मां दुर्गा की उपासना करते है.  नवरात्रि की शुरूआत कलश स्थापना या घट स्थापना से होती है.

नवरात्रि के दौरान सभी भक्त यह चाहते हैं कि मां दुर्गा उनके घर भी पधारे. लेकिन मां दुर्गा की कृपा तभी बरसती है जब हम सही तरीके से वास्तु टिप्स को फॉलो करते हैं. तो आइए जानते हैं वो कौन-से उपाय हैं जिनसे मां दुर्गा को प्रसन्न किया जा सकता है.  

नवरात्रि पर फॉलो करें ये टिप्स

- घर के मुख्य द्वार पर दोनों ओर रोली, कुमकुम या चूने, हल्दी से स्वास्तिक बनाएं
- लाल रंग को वास्तु में शक्ति का प्रतीक माना गया है। ऐसा करने से घर के वास्तु दोष दूर हो जाते हैं
- नवरात्र में आम और अशोक के पत्तों की माला बनाकर घर के मुख्य दरवाजे पर बांधें। इससे नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है
- मुख्य द्वार पर मां लक्ष्मी के पदचिह्न बनाएं। घर में पूजा स्थल को स्वच्छ रखें। अखंड दीपक जलाएं
- नवरात्र में प्रत्येक दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। नवरात्र के दौरान काले रंग का वस्त्र पहनने से बचें
- नवरात्र के प्रत्येक दिन कन्याओं को कुछ न कुछ उपहार स्वरूप दें। मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए कन्याओं को सफेद पुष्प दें. कन्याओं को शिक्षण सामग्री का दान करें
- मां को पीले फूलों की माला अर्पित करने से विवाह संबंधी बाधाएं दूर हो जाती हैं
- ईशान कोण में माता की मूर्ति या कलश की स्थापना करें। अखंड ज्योति को पूजन स्थल के आग्नेय कोण में रखें
- नवरात्र में घर के पूजाघर में घी का दीपक जलाएं। माता की स्थापना चंदन की चौकी पर की जाए तो यह शुभ रहता है
- मां की पूजा में लाल रंग के ताजे फूलों का इस्तेमाल करें

घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
 नवरात्रि का पहला दिन मंगलवार को है. इस दिन सूर्योदय सुबह 5 बजकर 58 मिनट पर होगा. घट स्थापना का शुभ मुहूर्त इसी समय से शुरू हो जाएगा जो 10 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जाती है. 

Web Title: Chaitra Navratri 2021 Vastu Tips

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे