Buddha Jayanti 2020: गौतम बुद्ध जयंती में करें ये 7 उपाय, होगी धन की वर्षा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 5, 2020 03:52 PM2020-05-05T15:52:44+5:302020-05-05T15:52:44+5:30

शास्त्रों  की मानें तो बुद्ध पूर्णिमा वाले दिन विशेष उपाय करने से दुखों का नाश होता है और पारिवारिक खुशियां मिलती हैं।

buddha purnima 2020 things to do to achieve success fortune and money and upay for buddha purnima in hindi | Buddha Jayanti 2020: गौतम बुद्ध जयंती में करें ये 7 उपाय, होगी धन की वर्षा

Buddha Jayanti 2020: गौतम बुद्ध जयंती में करें ये 7 उपाय, होगी धन की वर्षा

Highlightsधार्मिक ग्रंथों में भगवान बुद्ध को भगवान विष्णु का अवतार भी माना जाता है। प्रति माह पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि का अपना महत्व होता है।

बौद्ध धर्म के संस्थापक माने जाने वाले गौतम बुद्ध की जयंती इस साल 7 मई को मनाई जाएगी। वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि है। इसे 'बुद्ध पूर्णिमा' या 'गुरु पूर्णिमा' के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इसीदिन गौतम बुद्ध (भगवान बुद्ध) को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। 

इसी महत्वपूर्ण तिथि को हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। विभिन्न धार्मिक ग्रंथों में भगवान बुद्ध को भगवान विष्णु का अवतार भी माना जाता है। भारत के विभिन्न राज्यों में इसे अलग-अलग रूप से मनाया जाता है। प्रति माह पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि का अपना महत्व होता है परंतु वैशाख मास की पूर्णिमा को बेहद महत्ता दी जाती है। 

शास्त्रों  की मानें तो इस दिन विशेष उपाय करने से दुखों का नाश होता है और पारिवारिक खुशियां मिलती हैं। आप भी इस बुद्ध पूर्णिमा पर कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं क्या हैं वो विशेष उपाय-

1. पूर्णिमा के दिन सुबह समय से उठकर स्नान करें और पूरे घर की साफ-सफाई अवश्य करें। इसके बाद ही पूजा करें।
2. पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने का महत्व है। पूजा के बाद घर में गंगाजल का छिड़काव करें।
3. घर के मुख्य द्वार पर हल्दी या कुमकुम से स्वास्तिक बनाएं। यह शुभ माना जाता है।


4. कार्यस्थल पर भी गंगाजल का छिड़काव करें और यदि संभव तो हो कुमकुम के इस्तेमाल से स्वास्तिक का चिह्न भी बनाएं।
5. पूर्णिमा के शुभ दिन पर कार्यस्थल पर लक्ष्मी-नायारम की मूर्ति स्थापित करें। मूर्ति स्थापित करने के बाद उसके आगे घी का दीपक जलाएं।
6. पूर्णिमा के दिन खीर बनाने की प्रथा है। खीर बनाकर पहले भगवान को भोग लगाएं और इसके बाद घर के सदस्यों में बांट दें। मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार वालों में आपसी प्रेम बना रहता है और पैसे की कमी भी दूर होती है।
7. संभव हो तो पूर्णिमा के दिन किसी तीर्थ स्थल के दर्शन करें और पवित्र जल में स्नान भी करें। पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का महत्व होता है।
 

English summary :
Birth anniversary of Gautama Buddha, considered the founder of Buddhism, will be celebrated on May 7 this year. It is the full moon date of Vaishakh month. It is also known as 'Buddha Purnima' or 'Guru Poornima'. It is believed that on this day Gautama Buddha (Lord Buddha) had attained enlightenment.


Web Title: buddha purnima 2020 things to do to achieve success fortune and money and upay for buddha purnima in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे