हादसा: हरियाणा के रेवाड़ी में हुआ बॉयलर ब्लास्ट, 100 से ज्यादा घायल

By रुस्तम राणा | Published: March 16, 2024 08:59 PM2024-03-16T20:59:38+5:302024-03-16T21:47:25+5:30

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हरियाणा के रेवाड़ी के धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 100 से अधिक कर्मचारी घायल हो गए।

Boiler blast in Haryana's Rewari, over 100 injured | हादसा: हरियाणा के रेवाड़ी में हुआ बॉयलर ब्लास्ट, 100 से ज्यादा घायल

हादसा: हरियाणा के रेवाड़ी में हुआ बॉयलर ब्लास्ट, 100 से ज्यादा घायल

Highlightsजानकारी के मुताबिक रेवाड़ी स्थित लाइफ-लॉन्ग फैक्ट्री' में विस्फोट शाम करीब 7 बजे हुआफैक्ट्री के बॉयलर फटने से 100 से अधिक लोग घायल हो गएविस्फोट में दर्जनों कर्मचारी झुलस गए, 30 को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया

रेवाड़ी:  हरियाणा के रेवाड़ी में शनिवार शाम को बॉयलर फटने से 100 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे कारखाने के कर्मचारी थे। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हरियाणा के रेवाड़ी के धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 100 से अधिक कर्मचारी घायल हो गए।

विस्फोट में दर्जनों कर्मचारी झुलस गए और उनमें से कम से कम 30 को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया। सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र यादव ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, "रेवाड़ी के धारूहेड़ा में एक फैक्ट्री में बॉयलर फट गया है। हमने अस्पतालों को सतर्क कर दिया है। हमने फैक्ट्री में एम्बुलेंस भेज दी है। कई लोग झुलस गए हैं। लगभग 40 लोग घायल हैं और एक गंभीर मरीज है जिसे रोहतक रेफर किया गया है...''

द ट्रिब्यून के मुताबिक, 'लाइफ-लॉन्ग फैक्ट्री' में विस्फोट शाम करीब 7 बजे हुआ। पीजीआईएमएस, रोहतक के निदेशक डॉ. एसएस लोहचब के हवाले से अखबार ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों को सतर्क कर दिया गया है और स्थिति को देखते हुए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। दमकल गाड़ियों और एम्बुलेंस को फैक्ट्री भेजा गया और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

Web Title: Boiler blast in Haryana's Rewari, over 100 injured

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे