बाबा बर्फानी का दर्शन होगा और सुगम, अमरनाथ श्रद्धालुओं को मिल सकती है बैटरी कार से यात्रा की सुविधा

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 7, 2022 17:34 IST2022-03-07T17:29:04+5:302022-03-07T17:34:37+5:30

जम्मू के अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बैटरी चलित कारों को चलाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को बैटरी कारों को दुर्गम रास्तों पर चलाने की संभावनाएं तलाशने को कहा गया है। वहीं अमरनाथ श्राइन बोर्ड भी श्रीनगर से बालटाल तक हेलिकाप्टर सेवा चलाने की भी संभावनाओं पर बेहद गंभीरता से काम कर रहा है।

Baba Barfani will be seen and accessible, Amarnath devotees can get the facility of traveling by battery car | बाबा बर्फानी का दर्शन होगा और सुगम, अमरनाथ श्रद्धालुओं को मिल सकती है बैटरी कार से यात्रा की सुविधा

फाइल फोटो

Highlightsअमरनाथ श्राइन बोर्ड यात्रियों की सुविधाओं के मामले में कई आवश्यक कदम उठाने की तैयारी में हैंबोर्ड श्रीनगर से बालटाल तक हेलिकाप्टर सेवा चलाने की संभावनाओं पर गंभीरता से काम कर रहा हैइसके अलावा प्रशासन अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बैटरी चलित कारों को चलाने की तैयारी कर रहा है

जम्मू: बाबा बर्फानी की यात्रा में शामिल होने वालों भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि इस बार वो अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बैटरी कार की सवारी कर सकते हैं। इससे बाबा के भक्तों की यह दुर्गम यात्रा काफी सुगम हो जाएगी। अधिकारियों की माने तो तो अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही प्राइवेट वाहनों के लिए भी सड़क मार्ग को तैयार कर दिया जाएगा।

इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बैटरी चलित कारों को चलाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को बैटरी कारों को दुर्गम रास्तों पर चलाने की संभावनाएं तलाशने को कहा गया है।

अमरनाथ श्राइन बोर्ड श्रीनगर से बालटाल तक हेलिकाप्टर सेवा चलाने की भी संभावनाओं पर बेहद गंभीरता से काम कर रहा है। जमीनी स्तर पर इन नई व्यवस्थाओं से देश-विदेश से आने वाले बाबा के श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।

अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं के विस्तार के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों से यात्रा से पूर्व पोनी, पोनी वाले, दांडी वाले और पालकी वालों की पंजीकरण प्रक्रिया को सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार पहलगाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं जुटाने के लिए विभिन्न टेंडरों को जारी करने की प्रक्रिया आरंभ की जाने वाली है और बहुत जल्द बालटाल मार्ग पर भी सुविधाएं जुटाने के लिए ऐसे टेंडर जारी किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जैसे ही पीडब्ल्यूडी बालटाल से और पहलगाम डेवलपमेंट अथॉरिटी पहलगाम की तरफ से रास्ते खोल देगी। य़ात्रियों की सुविधाओं के प्रबंधों को लेकर काम तेजी से शुरू हो जाएगा।

सूत्र बताते हैं कि जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बाबा बर्फानी की यात्रा क्षेत्र में बैटरी कार चलाने की संभावनाओं को भी तलाशने का निर्देश दिया था और आधार शिविरों और यात्रा मार्ग पर होने वाली साफ-सफाई की तरफ विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया था।

इसके अलावा उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने पिट्ठू, पालकी व घोड़े वालों का समय पूर्व पंजीकरण करने, दुकानों और टेंट लगाने की समय पर अनुमति दिए जाने का भी निर्देश दिया था।

बताया जाता है कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा 2022 की तैयारियों को लेकर जल्द ही बोर्ड के अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाने वाली है। एक अधिकारी के मुताबिक इस बार की यात्रा में श्रद्धालुओं के पंजीकरण, उनकी सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों, हेलीकाप्टर सुविधा, यात्रा मार्ग में लंगरों की व्यवस्था व पहलगाम यात्रा मार्ग पर आधार शिविरों में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के प्रति कवायद आरंभ कर दी गई है।

लेकिन इस पूरे मामले में एक बात बड़ी ही दिलचस्प है कि इन तैयारियों के बीच अभी तक सरकारी तौर पर अमरनाथ यात्रा को करवाए जाने की तारीखें की घोषणा नहीं हुई है। अधिकारियों को उम्मीद है इस मामले में प्रशासन के उच्चाधिकारी जल्द ही कोई बड़ा फैसला लेंगे और बाबा बर्फानी की यात्रा तारीखों का शीघ्र ही ऐलान करेंगे। 

Web Title: Baba Barfani will be seen and accessible, Amarnath devotees can get the facility of traveling by battery car

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे