पिता का बेटी के साथ, मां का बेटी के साथ और एक बेटी का अपने माता-पिता के साथ रिश्ता मनाने का दिन है 'डॉटर डे'। देश में हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को इस दिन को मनाया जाता है। इस हिसाब से इस साल 23 सितंबर को नेशनल डॉटर डे है। इस अवसर पर आप अपनी बेटी को कुछ प्यारे मैसेज भेजें, जिन्हें पढ़ उसका दिल खुश हो जाएगा।
1. मेरा बेटा तब तक मेरा बेटा है,जब तक उसे पत्नी नहीं मिल जातीलेकिन मेरी बेटी तब तक मेरी बेटी है,जब तक मेरी जिन्दगी खत्म नहीं हो जातीHappy Daughters Day
2. बेटे भाग्य से होते हैंलेकिन बेटियां 'सौभाग्य' से होती हैंHappy Daughters Day
3. सब ने पूछाबहू दहेज में क्या-क्या लाईकिसी ने ये ना पूछाबेटी पीछे क्या छोड़ आईHappy Daughters Day
4. चिड़िया को देख वो बोली,पापा मुझे भी पंख चाहिएपापा मन ही मन बोले,पंख ना होते हुए भीउड़ जाएगी तू एक दिनHappy Daughters Day
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: 5 तरीके जो संवारे आपके बच्चे का भविष्य
5. कहती बेटी बांह पसारेमुझे चाहिए प्यार दुलारबेटी की अनदेखी क्यूंकरता है कठोर संसारसोचो जरा हमारे बिनबसा सकोगे क्या ये संसारHappy Daughters Day
6. बेटी जानकर जनमद लियापिता का आँगन सजायामायके की याद दिल मेंपति के घर को सजायामां बनकर अच्छी संस्कारों सेबच्चों की जिन्दगी सवारीअपने बारे में कभी ना सोचादूसरों की खुशी को अपनी खुशी बनाईHappy Daughters Day
7. घर में रहते हु,गैरों की तरह होती हैं बेटियांधान के पौधों की तरह होती हैं हैं बेटियांउड़ के एक रोजबड़ी दूर चली जाती हैं बेटियांघर की शाखों पेये चिड़ियों की तरह होती हैं बेटियांHappy Daughters Day
ये भी पढ़ें: इस उम्र में जल्दी बिगड़ते हैं बच्चे, इन 5 स्टेप्स से उनके बेस्ट फ्रेंड बनकर दिखाएं सही रास्ता
8. चीखकर हर ज़िदपूरी करवाता है बेटा,मगर बेटियां गुजारा कर लेती हैंटूटी पायल जोड़कर...Happy Daughters Day
9. बेटी से बाहाद हैं सबके घर-परिवारअगर ना होती बेटियां, थम जाता संसारHappy Daughters Day
10. बेटियां परिवार में संगीत की तरह हैंजब तक हैं, तब तक आनंद का अनुभव प्राप्त करते हैंHappy Daughters Day