Dating Tips: पहली डेट पर भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां, बनने से पहले बिगड़ सकती है बात
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 28, 2022 15:16 IST2022-07-28T15:15:56+5:302022-07-28T15:16:06+5:30
पहली डेट पर अक्सर लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से उनकी बात बनने से पहले ही बिगड़ जाती है। ऐसे में कोशिश करिए कि फर्स्ट डेट को यादगार बनाएं, ताकि जल्द ही आपको सेकंड डेट के लिए न्योता मिल जाए।

Dating Tips: पहली डेट पर भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां, बनने से पहले बिगड़ सकती है बात
Dating Tips: पहली डेट एक मुश्किल खेल हो सकती है क्योंकि कई बार इस दौरान लोग कुछ बातें ऐसी कर देते हैं, जिसकी वजह से फर्स्ट डेट में बात बनने से पहले ही खराब हो जाती हैं। ऐसे में पहली डेट पर हमेशा सोच-समझकर बात करनी चाहिए, ताकि सामने वाला आपकी गलती न पकड़ ले और बात बनाते-बनते रह जाए।
डेटिंग के नियम डिजिटल युग में विकसित हुए हैं; हालांकि, डेटिंग के लिए आज भी क्या करें और क्या न करें वाली बातें लागू होती हैं। इसलिए इन सामान्य गलतियों से बचने से आपको फर्स्ट डेट सफल बनाने में मदद मिलेगी और हो सकता है कि पहली डेट बेहतरीन होने की वजह से आपको सेकंड डेट के लिए न्योता मिल जाए।
देर से पहुंचना
यह वास्तव में कुछ ऐसा हो सकता है जो किसी डेट को बना या बिगाड़ सकता है। समय पर नहीं पहुंचने से यह संदेश जाता है कि आप उनके समय को महत्व नहीं देते हैं और चीजों को खराब नोट पर शुरू करते हैं। अगर आपको देर हो रही है तो इसके बारे में पहले से ही अपनी डेट को बता दें कि आपको आने में लेट हो सकता है।
लगातार अपना फोन इस्तेमाल करना
एक आम गलती जो लोग डेट पर करते हैं, वह है अपने फोन को बहुत ज्यादा चेक करना। यह संकेत भेजता है कि आप दूसरे व्यक्ति के समय का सम्मान नहीं करते हैं। यदि आप किसी महत्वपूर्ण कॉल या ई-मेल की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप अपनी डेट को इसके बारे में बता दें।
ज्यादा ड्रिंक करना
अपनी डेट पर कुछ ड्रिंक्स लेना बिल्कुल ठीक है लेकिन इसकी एक लिमिट जरूर रखें। एक अच्छा प्रभाव बनाने का अर्थ है उपस्थित रहना और डेट के दौरान बहुत अधिक ड्रिंक नहीं करना।
बातचीत को हल्का रखें
अपनी पहली डेट को हल्का और मजेदार बनाना बहुत जरूरी है। अपनी पहली डेट को उबाऊ बनाते हुए गहन और गहरी बातचीत में शामिल न हों। अगर आप अपने पार्टनर को इंप्रेस करना चाहते हैं, तो उनके सामने मजेदार बातें ही करिए।
सवाल नहीं पूछना
अपनी डेट से सवाल करना कोई बुरी बात नहीं है। इस दौरान आप दोनों को ये पता चलेगा कि आप दोनों के बीच की केमिस्ट्री कैसी हो सकती है। आपको ये दिखाना होगा कि आप भी अपनी पहली डेट के लिए उतने ही उत्सुक हैं, जितने कि वो हैं।
पर्सनल स्पेस का सम्मान नहीं
कुछ लोग गले लगाने वाले होते हैं; कुछ गाल पर चोंच मारना पसंद करते हैं, जबकि अन्य एक हाथ मिलाने के साथ नमस्ते और अलविदा कहना पसंद करते हैं। लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या पसंद करते हैं, आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपकी डेट क्या पसंद करती है।