इस वैलेंटाइन टैटू के जरिए जाहिर करें प्यार, 6 डिजाईन जो बढ़ाएंगे दोनों के बीच का प्यार

By IANS | Published: February 13, 2018 10:06 AM2018-02-13T10:06:03+5:302018-02-13T10:07:46+5:30

एक-दूसरे की कलाई पर शादी की सालगिरह की तारीख वाला टैटू गुदवाया जा सकता है।

Valentines Week 2018 Best Couple Tattoo Designs that will keep your Love forever | इस वैलेंटाइन टैटू के जरिए जाहिर करें प्यार, 6 डिजाईन जो बढ़ाएंगे दोनों के बीच का प्यार

इस वैलेंटाइन टैटू के जरिए जाहिर करें प्यार, 6 डिजाईन जो बढ़ाएंगे दोनों के बीच का प्यार

इस वैलेंटाइन दंपति व प्रेमी जोड़े टैटू के जरिए अपने प्यार को जाहिर कर सकते हैं। वे चाहे तो मैचिंग पंख की आकृति वाला टैटू अपने-अपने हाथ पर गुदवा सकते हैं, या हार्ट बीट की आकृति गुदवा सकते हैं। टैटू आर्टिस्ट विकास और मिकी मलानी ने प्यार का जश्न मनाने के लिए टैटू संबंधी कुछ सुझाव दिए हैं : 

* वास्तव में शादी की अंगूठी अदला-बदली करने से पहले अंगूठी की आकृति वाला टैटू गुदवाया जा सकता है। 

* एक-दूसरे की कलाई पर शादी की सालगिरह की तारीख वाला टैटू गुदवाया जा सकता है। रोमन संख्या में तारीख लिखवाने पर टैटू देखने में और सुंदर लगेगा।

* कलाई या पैर या जहां भी चाहे मैचिंग पंख की आकृति वाला टैटू गुदवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2018: 5 ब्यूटी टिप्स जो देंगे आपको नेचुरल ग्लो, फिदा हो जाएंगे वो

* जोड़े टॉर्सो पर प्यार के संदेश वाला टैटू गुदवा सकते हैं, एक साथी आधा संदेश अपने टॉर्सो पर बनवाएं, जबकि दूसरा साथी आधा संदेश अपने टॉर्सो पर गुदवाएं और दोनों जब साथ आएं तो यह संदेश पूरा हो। जो सच में कुछ अलग होगा। 

* जोड़े अपने कंधों पर 'क्वीन ऑफ हॉर्ट्स' और 'किंग ऑफ हॉर्ट्स' टैटू भी गुदवा सकते हैं। 

* इसके अलावा ताला व चाभी, 'सोल एंड मेट' और तीर व दिल की आकृति वाले टैटू भी गुदवाए जा सकते हैं। 

Web Title: Valentines Week 2018 Best Couple Tattoo Designs that will keep your Love forever

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे