हर 4 में से एक कपल का यह कहना है कि उनका वैलेंटाइन डे 'बोरियत' भरा होता है। अमरीका में 'ग्रुप-ऑन' द्वारा 2 हजार अमरीकी कपल्स पर एक सर्वे किया गया, इस शोध में यह निष्कर्ष निकलकर आया है कि कपल्स अपने वैलेंटाइन डे से बोर हो जाते हैं और इसके पीछे का कारण काफी सामान्य है लेकिन अगर इसे नजरअंदाज किया जाए तो यह एक बड़ी समस्या बन सकता है।
शोध का मानना है कि इस साल भी करीब 80 प्रतिशत कपल्स वैलेंटाइन डे जरूर सेलिब्रेट करेंगे लेकिन इसमें से तकरीबन 53 प्रतिशत अपने वैलेंटाइन डे की सेलिब्रेशन के तरीके से बोर हो जाएंगे। कारण है कि वे हर साल इसी तरह से अपना वैलेंटाइन डे मनाते हैं। उनके पास अलग से कुछ करने का आईडिया या समय, दोनों में से कोई भी कारण के चलते वे इसे अच्छे-से सेलिब्रेट नहीं कर पाते हैं। इन कपल्स का कहना है कि किसी ना किसी वजह से वे कुछ नया नहीं कर पाते हैं इसलिए उनका वैलेंटाइन डे हर बार की तरह बोरियत भरा ही गुजर जाता है।
यह भी पढ़ें: 9 इशारे जो कहते हैं कि वो आपसे सच्चा प्यार करता है, बस कहने से घबराता है
इन कपल्स का मानना है कि अगर वैलेंटाइन डे पर उन्हें कुछ सरप्राइज भरा मिले, कुछ बहुत अलग अनुभव मिले तो उन्हें अधिक प्रसन्नता होगी। इनमें से भी 80 प्रतिशत का मानना है कि अगर वैलेंटाइन के दिन वे अपने पार्टनर के साथ कुछ हटकर अनुभव कर सकें, जैसे कि किसी कॉन्सर्ट पर जाना, साथ में कुकिंग क्लास पर जाना, कोई फन एक्टिविटी करना, किसी रूम में बंद हो जाना, आदि अनुभव उनके वैलेंटाइन डे को खास बना सकते हैं।
रिसर्च में कुछ और बातें भी निकलकर सामने आईं जिसके बाद यह समझ में आता है कि लड़कों को आत्म सुधार की सख्त जरूरत है। शोध के दौरान एक तिहाई महिलाओं ने यह शिकायत की कि उनके पार्टनर उन्हें कोई सरप्राइज नहीं देते हैं। इनमें से 56 प्रतिशत ने कहा कि उनके पार्टनर कभी भी रोमांटिक ट्रिप का प्लान नहीं बनाते हैं। इसके साथ ही वीकेंड में अचानक घूमने का प्लान बनाने जैसा मौका भी इन महिलाओं को कम ही मिलता है।
यह भी पढ़ें: यौन संबंध के दौरान लड़कों की इस एक हरकत को पसंद नहीं करतीं फीमेल्स
लेकिन इतनी सारी नकारात्मक बातों के बीच कपल्स ने यह नहीं कहा कि वे वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट नहीं करना चाहते हैं। 10 में से 7 कपल्स का कहना है कि एक परफेक्ट वैलेंटाइन डेट के बाद यदि रात में वे अपने साथी के साथ इंटिमेट रिलेशनशिप बना सके तो उनका वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन पूरा माना जाएगा।