Relationship Tips: रिश्ते में आ रही है कड़वाहट, बढ़ रही हैं दूरियां तो अपनाएं ये 5 टिप्स, सब कुछ हो जाएग ठीक

By मेघना वर्मा | Published: April 6, 2020 01:11 PM2020-04-06T13:11:42+5:302020-04-06T13:11:42+5:30

प्यार का रिश्ता इन्हीं नोंक-झोंक से ताजगी भरा भी होता है। मगर कभी-कभी ये झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि रिश्ता अलग ही मोड़ ले लेता है।

tips for solving conflicts in a relationship in hindi | Relationship Tips: रिश्ते में आ रही है कड़वाहट, बढ़ रही हैं दूरियां तो अपनाएं ये 5 टिप्स, सब कुछ हो जाएग ठीक

Relationship Tips: रिश्ते में आ रही है कड़वाहट, बढ़ रही हैं दूरियां तो अपनाएं ये 5 टिप्स, सब कुछ हो जाएग ठीक

Highlightsगुस्से में कभी भी अपना आपा ना खोएं।हर बार सिर्फ कहना जरूरी नहीं। कभी-कभी खुद शांत होकर सामने वाले की सुनिए भी।

प्यार में नोंक-झोंक तो लगी ही रहती है। प्यार का रिश्ता इन्हीं नोंक-झोंक से ताजगी भरा भी होता है। मगर कभी-कभी ये झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि रिश्ता अलग ही मोड़ ले लेता है। आय दिन बढ़ने वाले झगड़े दो प्यार करने वालो के बीच कड़वाहट भी घोल देते हैं। ऐसे में जरूरी है कि इन कड़वाहटों को जल्द से जल्द सही किया जाए।

प्यार का रिश्ता जितना आसान होता है उतना ही मुश्किल भी। इसे निभाना सब के बस की बात नहीं होती। मगर इन छोटी-छोटी बातों से भी जो निकल जाए और अपने प्यार को पा लेते हैं वो बहुत खुश रहते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने पार्टनर से हुई लड़ाईयों को या उलझे हुए रिश्तों को सुलझा सकते हैं।

1. गलतफहमी करें दूर

हर लड़ाई की शुरुआता ज्यादातर गलतफहमी से होती है। कुछ बातों को लेकर आपके और उनके बीच अगर कोई गलतफहमी है तो उसे दूर करने की कोशिश करें। हो सकता है आपकी मिसअंडस्टैडिंग क्लीयर होने के बाद आपके बीच सब ठीक हो जाए।

2. बना रहे कम्यूनिकेशन

किसी भी बात का हल तब निकलता है जब आप बात करते हैं। लड़ाई चाहे जितनी भी क्यों ना हो जाए अपने पार्टनर से बात करना ना छोड़े ऐसा करके आप अपने बीच और दूरियां पैदा कर लेंगे।\

3. बात सुनें भी

हर बार सिर्फ कहना जरूरी नहीं। कभी-कभी खुद शांत होकर सामने वाले की सुनिए भी। उनकी दिल की बातें या उनका नजरिया सुनकर ही आप अपनी बात कहिए हो सकता है आपके बीच की लड़ाई खत्म हो जाए।

4. आपा ना खोएं

गुस्से में कभी भी अपना आपा मत खोइए। आपने गुस्से पर जितना कंट्रोल कर सकते हैं करिए। गुस्से में मुंह से निकली बात आपके और पार्टनर के बीच और भी दूरियां पैदा कर सकती है। इसलिए गुस्से पर काबू रखिए।

5. सामने वाले को सोचने का मौका दें

अगर आपकी लड़ाई अभी भी जारी है तो आप ही पहले शांत होकर सामने वाले को सोचने का मौका दें। आप खुद भी सोचें कि जिस बात के लिए आप लड़ रहे हैं वो आपके रिश्ते से ज्यादा बड़ी है? इसके बाद ही कोई फैसला लें।

Web Title: tips for solving conflicts in a relationship in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे