बात-बात पर शक करता है आपका पार्टनर तो करें ये 5 काम, सही हो जाएगा उनका शक्की नेचर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 17, 2020 06:16 AM2020-06-17T06:16:41+5:302020-06-17T06:16:41+5:30

हर आदमी एक जैसा नहीं होता। किसी की कुछ आदत होती है तो किसी की कुछ। अगर आपको आपके पार्टनर की कोई आदत नहीं पसंद तो उनसे इस बारे में बात करें।

tips and tricks to help you to win your partners faith | बात-बात पर शक करता है आपका पार्टनर तो करें ये 5 काम, सही हो जाएगा उनका शक्की नेचर

बात-बात पर शक करता है आपका पार्टनर तो करें ये 5 काम, सही हो जाएगा उनका शक्की नेचर

Highlightsहर लड़ाई में आप जीतें ये जरूरी नहीं। शक आपके रिश्ते को घुन की तरह खोखला कर देता है।

प्यार के शुरूआती दौर में तो सब कुछ सही चलता है। प्यार और रोमांस के साथ एक-दूसरे को रूठने मनाने का सिलसिला जारी रहता है। मगर कुछ समय बाद ही ये छोटी-मोटी नोंक-झोक बड़े झगड़े का रूप लेने लगती है। कई बार बात इतनी बढ़ जाती है कि ब्रेकअप तक की नौबत आ जाती है। 

पार्टनर्स को एक-दूसरे के नेचर को समझने में समय लगात है और उस रूप में बदलने में भी समय लगता है। अक्सर लोगों को शिकायत होती है कि उनका पार्टनर उन पर शक करता है। हर छोटी और बड़ी बात पर वो अपने पार्टनर के ऊपर शक करता है। ऐसे में आप कुछ तरीके आजमा सकती हैं। हो सकता है आपके इन तरीकों से वो आप पर शक करना बंद कर दें।

1. उनको प्रायोरिटी और समय जरूर दें

ये आपका प्यार और जिम्मेदारी दोनों है कि आप अपने पार्टनर को प्रायोरिटी दें और उनके लिए समय निकालें। आप लाख बिजी क्यों ना हों, दिन भर में कुछ समय ऐसा जरूर होना चाहिए जो सिर्फ आपका और आपके पार्टनर का हो। जिसमें आप दोनों प्यार भरी बातें कर सकें। 

2. नजर अंदाज ना करें

हर आदमी एक जैसा नहीं होता। किसी की कुछ आदत होती है तो किसी की कुछ। अगर आपको आपके पार्टनर की कोई आदत नहीं पसंद तो उनसे इस बारे में बात करें। मगर किसी पब्लिक प्लेस पर या अपने दोस्तों के बीच अपने पार्टनर को बुरी तरह से नजर अंदाज ना करें। इससे आपके पार्टनर इनसिक्योर तो होंगे ही साथ ही आप पर शक भी करने लगेंगे। 

3. तारीफ से बनेगी बात

रिश्ता जब नया-नया शुरू होता है तो हम सामने वाले के लिए तारीफों के पुल बांध देते हैं मगर समय के साथ ये पुल ढह जाता है। इसलिए जरूरी है कि अपने पार्टनर की तारीफ उनके काम की तारीफ जरूर करें। ये आपके प्यार के बीच सम्मान को भी दिखाता है। 

4. करें बात

हर परेशानी का हल बातों से हो सकता है। अगर आपका पार्टनर आप पर कुछ ज्यादा ही शक करने लगा है तो अपने पार्टनर से इस विषय पर खुलकर बात करें। उन्हें समझाने की कोशिश करें साथ ही उनकी बात सुनने और समझने की कोशिश करें। हो सकता है कोई ऐसी गलत फहमी हो जिसकी वजह से आप दोनों एक दूसरे से दूर जा रहे हों। जितनी जल्दी हो सके ये गलतफहमी दूर करें।

5. ना करें खुद को साबित

हर लड़ाई में आप जीतें ये जरूरी नहीं। और हर जीत के लिए लड़ाई हो ये भी जरूरी नहीं। इसलिए किसी भी लड़ाई में खुद को साबित करने की होड़ में ना लगे रहें। सामने वाले को समझें और उनकी बातों पर गौर करें। उनको अपनी बात समझाएं। किसी भी तरह का शक आपके रिश्ते को घुन की तरह खोखला कर देता है इसलिए बात करें और जल्द से जल्द इस चीज से निपटें।

 

Web Title: tips and tricks to help you to win your partners faith

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे