शादी में नहीं रहा पहले जैसा चार्म, इस पांच तरीकों से वापस पाएं खुशियां

By गुलनीत कौर | Updated: January 20, 2019 10:30 IST2019-01-20T10:30:58+5:302019-01-20T10:30:58+5:30

शादीशुदा जिंदगी में रोमांस का होना बहुत जरूरी है। इसके लिए पूरी प्लानिंग करें और इस रोमांस को कभी फीका ना पड़ने दें। कभी भी लगे कि रोमांस कम हो रहा है तो उसे पूरा करने के लिए लिए पार्टनर पर निर्भर ना रहें।

Small things which makes long term marriage relationship more successful and happier | शादी में नहीं रहा पहले जैसा चार्म, इस पांच तरीकों से वापस पाएं खुशियां

शादी में नहीं रहा पहले जैसा चार्म, इस पांच तरीकों से वापस पाएं खुशियां

शादी के शुरुआती महीनों में या कम से कम पहले साल तक जिंदगी रंगी लगती है। फिर धीरे धीरे ब्लैक एंड वाइट बनने लगती है। पहले जैसा जोश और उत्साह नहीं रहता है। झगड़े बढ़ने लगते हैं और प्यार कम होने लगता है। अमूमन मामलों में इसके पीछे की कोई ठोस वजह भी दिखाई नहीं देती है। 

अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो एलर्ट हो जाएं। अभी भी समय हाथ से नहीं गया है। आप चाहें तो अभी भी सारी स्थिति अपने हाथों में लेकर सब कुछ पहले जैसा बना सकते हैं। या फिर कम से कम रिश्ते में सुधार ला सकते हैं। इसके लिए आपको दिनभर में केवल 5 काम करने हैं। ये पाँचों काम आसान हैं और धीरे धीरे आपकी रूटीन का हिस्सा बनकर लाइफ को रंगीन बना देंगे।

1) एक दूसरे के लिए समय निकालें

सबसे पहला काम आपको यही करना है। जब तक आप दोनों एक दूसरे के साथ समय नहीं बिताएंगे, तब तक करीब नहीं आएँगे। भावनातमक हो या शारीरिक जुड़ाव, आसपास होना अजरूरी है। दिनभर में कम से कम एक घंटा एक दूसरे के पास बैठें। कुछ भी बातें करें। हंसे, हंसाएं, बातें शेयर करें। ये छोटी छोटी चीजें रिश्ते में मिठास को लाएंगी।

2) खुशी का ख्याल रखें

रोज नहीं तो हर दूसरे दिन पार्टनर के लिए कुछ ऐसा करें जिससे उन्हें खुशी मिलती हो। पत्नी को गिफ्ट दें। पति की फेवरिट सब्जी बनाएं। ऑफिस से घर लौटे समय पत्नी के लिए फूल ले जाएं, उसकी फेवरित मिठाई ले जाएं। पति के घर लौटने से पहले खाना तैयार रखें, कमरा सजाएं और एक रोमांटिक शाम बिताने के लिए तैयार रहें। ये चीजें रिश्ते को बेहतर बनाती हैं।

3) प्लानिंग करें

इस सप्ताह ऐसा क्या करें कि पूरे सप्ताह की थकान और बोरियत दोनों दूर हो जाए। ऐसा कुछ प्लान जरूर करें। हर प्लानिंग में दोनों का हिस्सा हो। प्लानिंग भले ही आप अकेले करें लेकिन उसे पूरा करते समय आप दोनों साथ में हों, इस बात का ख्याल रखें।

यह भी पढ़ें: पत्नियां भूल से भी पति को इन 3 बातों पर सलाह ना दें, बिगड़ सकता है रिश्ता

4) रोमांस बढ़ाएं

शादीशुदा जिंदगी में रोमांस का होना बहुत जरूरी है। इसके लिए पूरी प्लानिंग करें और इस रोमांस को कभी फीका ना पड़ने दें। कभी भी लगे कि रोमांस कम हो रहा है तो उसे पूरा करने के लिए लिए पार्टनर पर निर्भर ना रहें। खुद से कोशिश करें और रिश्ते में रंग भर दें। आखिरकार आपकी कोशिश सिर्फ उन्हें ही नहीं, आपको भी खुशी देगी।

5) उनकी पसंद का ख्याल रखें

वीकेंड में आप दोनों पिक्चर देखने जा रहे हैं या किसी रेस्टोरेंट में डिनर करने। जगह या मूवी कौन सी चुनें, इसके लिए पार्टनर की राय जरूर लें। रोमांस के दौरान भी आपको पता होना चाहिए कि पार्टनर को क्या पसंद है। आप उनकी खुशी का ख्याल रखेंगे तो वह भी आपके बारे में सोचेंगे। 

Web Title: Small things which makes long term marriage relationship more successful and happier

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे