Relasionship Tips: प्यार में कभी ना करें ये 3 गलतियां, तीसरी वाली खिला सकती है जेल की हवा!
By मेघना वर्मा | Updated: March 10, 2020 08:03 IST2020-03-10T08:03:50+5:302020-03-10T08:03:50+5:30
बहुत से लोग प्यार की शुरुआत में ही अपने पार्टनर पर पूरा का पूरा हक जताने लगते हैं। उन्हें छोटी-छोटी और पर्सनल चीजों पर टोकने भी लगते हैं जो भी गलत है।

Relasionship Tips: प्यार में कभी ना करें ये 3 गलतियां, तीसरी वाली खिला सकती है जेल की हवा!
प्यार करना दुनिया के सबसे खूबसूरत अनुभवों में से एक है। जब हमको किसी से प्यार होता है तो हमारी दुनिया ही बदल जाती है। फिल्मों की ही तरह हम गाने गुनगुनाने लगते हैं हवाएं चलने लगती हैं और भी ना जाने क्या-क्या होता है मगर अक्सर लोग प्यार में जल्दबाजी में कुछ ऐसा कम कर जाते हैं जिनकी वजह से उन्हें हमेशा पछतावा ही होता है।
कुछ लोग प्यार के चक्कर में कुछ ना कुछ गलत कर बैठते हैं। जिससे सामने वाले को बुरा भी लग जाता है। इसका भुगतान उन्हें लम्बे समय तक करना पड़ता है। इसलिए जल्दबाजी में कुछ गलत ना ही करें तो बहेतर।
आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें आपको जल्दबाजी में नहीं करना चाहिए।
1. अधिकार जताना सही नहीं
बहुत से लोग प्यार की शुरुआत में ही अपने पार्टनर पर पूरा का पू्रा हक जताने लगते हैं। पहले उन पर फिर उनसे जुड़ी चीजों पर। ऐसा करने से भी आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। अक्सर लोग ऐसी गलती भी करते हैं कि पार्टनर पर हक जताने के साथ ही उन्हें छोटी-छोटी और पर्सनल चीजों पर टोकने भी लगते हैं जो भी गलत है।
2. जल्दबाजी में ना करें अपने इमोशन शेयर
आपने किसी को देखा, उसके साथ दो-चार बार मिले और उसे आई लव यू कह दिया! अगर आपने भी ऐसा किया है तो आपने थोड़ा जल्दबाजी कर दी है। हो सकता है बाद में आपको ऐसा लगे कि आप दोनों के बीच कुछ भी समानता नहीं या आप दोनों एक-दूसरे के लिए नहीं बनें। इसलिए अच्छा होगा कि प्यार के जज्बात को कहने से पहले पूरा समय लें। सब कुछ जांच समझ के ही प्यार का इजहार करें।
3. फीजिकल होने की गलती
ये जल्दबाजी आपको जेल की हवा भी खिला सकती है। इसलिए जब तक आप श्योर ना हों या आपका पार्टनर आपको परमिशन ना दें उसे छूने की या फीजिकल होने की गलती भी ना करें। आपका बहुत ज्यादा फ्रेंडली होना भी आप पर ही भारी पड़ सकता है। इसलिए अपने इमोशन्स पर कंट्रोल कीजिए और ऐसी-वैसे हरकत करने से बचिए।

