लाइव न्यूज़ :

शोध में खुलासा एक से अधिक के साथ रिश्ता रखने वाले रहते हैं खुश, जानिए क्यों

By गुलनीत कौर | Updated: July 6, 2018 13:57 IST

शोध की रिपोर्ट में ओपन रिलेशनशिप की मांग कई कारणों से बढ़ रही है जिसके पीछे सेक्स अलावा भी कई जरूरतों पर रोशनी डाली गई है।

Open in App

भारतीय संस्कृति में एक से ही प्यार, उसी से शादी और मरते दम तक केवल एक के ही प्रति निष्ठावान रहने को सही माना जाता है। इसी तरह के रिश्ते को सफल कहा गया है। लेकिन विदेशों में सेक्स की चाहत को पूरा करने के लिए लोग 'ओपन रिलेशनशिप' (एक से अधिक के साथ इर्श्ते बनाना) को प्रेफर करने लगे हैं। जिस तरह से भारत में वेस्टर्न देशों के कपड़ों, कल्चर, सोच, हर चीज को अपनाया जा रहा है, धीरे-धीरे ओपन रिलेशनशिप की ओर भी भारतीय बढ़ सकते हैं। 

खैर बात करेंगे हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुए एक शोध की। कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ गोल्फ में हुए एक शोध की मानें तो जिंदगी भर एक ही साथी के साथ रिश्ते बनाने वाला व्यक्ति और एक से अधिक के साथ रिश्ते बनाने वाला, दोनों ही रूप में खुश रहता है व्यक्ति। लेकिन शोध में ओपन रिलेशनशिप की परिभाषा को गहराई से बताया गया है।

आम लोगों की राय में ओपन रिलेशनशिप केवल वही है जहां एक से अधिक के साथ सेक्स किया जा सकता है। लेकिन शोध की मानें तो ओपन रिलेशनशिप सेक्स से काफी बढ़कर है। शोधकर्ताओं के अनुसार ओपन रिलेशनशिप में केवल एक नहीं, एक से अधिक के साथ रिश्ते बनाए जाते हैं, लेकिन वह भी आपसी सहमति से। 

शोध की रिपोर्ट में ओपन रिलेशनशिप की मांग कई कारणों से बढ़ रही है जिसके पीछे सेक्स, रिलेशनशिप की हर जरूरत को पाना, साथी से भावनात्मक और आर्थिक सपोर्ट, आदि कारणों से लोग इस तरह के रिलेशनशिप में दिलचस्पी जता रहे हैं। साइंस डेली की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी अमरीका में 3 से 7 फीसदी लोग इस तरह के रिलेशनशिप में हैं और धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें: शोध: ब्रेकअप के बाद 50% लोगों को सताती है 'एक्स' की याद, फिर करते हैं ये काम

शोध के अनुसार एक ही साथी के साथ रिश्ते में हम कई तरह की कमियों को महसूस कर सकते हैं लेकिन जब वह जरूरत, आपसी सहमति से हमें किसी दूसरे से भी मिले तो हमें मानसिक संतुष्टि मिलती है। शोध में भाग लेने वाले 340 प्रतिभागियों में से 140 ओपन रिलेशनशिप में थे और बाकी 200 एक ही पार्टनर के साथ रिश्ता बनाए हुए थे।

इन सभी प्रतिभागियों से कुछ सवाल किए गए। हर सवाल के पीछे का मुद्दा यही था कि वे अपने-अपने रिश्ते को लेकर कितने संतुष्ट हैं। शोध के अंत में यही निष्कर्ष निकला कि एक ही साथी के साथ रिश्ते में खुश रहने वाली पुरानी सोच आज के जमाने पर लागू नहीं होती है। अपने निजी कारणों को संतुष्ट करने के लिए यदि ओपन रिलेशनशिप को अपनाया जाए, तो यह हर खुशी दिला सकता है। 

लेकिन शोधकर्ता 'वुड' ने अंत में यह भी कहा कि हम मानते हैं ओपन रिलेशनशिप अच्छा है, इसकी मांग है और यह संतुष्टि भी देता है, लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि आप जीवन भर एक साथी के साथ खुश नहीं रह सकते हैं। मुद्दा केवल इतना है कि रिश्ता ओपन हो या ना हो, आपकी खुद की खुशी मायने रखती है। सोसाइटी के प्रेशर को महसूस ना करते हुए केवल अपने बारे में ही सोचें। 

फोटो: आस्क मेन

टॅग्स :रिलेशनशिप टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

रिश्ते नातेValentine's Day 2025: वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर को दे ये गिफ्ट्स, देखते ही हो जाएंगे खुश; जमकर करेंगे तारीफ

रिश्ते नातेRelationship Tips: क्या आप भी कर रहीं ममाज बॉय को डेट? इन सिंपल साइन की मदद से करें पता, आपको मिल जाएगा सवाल का जवाब

रिश्ते नातेMother's Day 2024: मां के लिए अब तक नहीं खरीद पाएं हैं कोई गिफ्ट, आखिरी समय में काम आएंगे ये 5 आईडिया

स्वास्थ्यRebecca Syndrome: अपने एक्स पार्टनर को भूल नहीं पा रहे आप, रोज सोशल मीडिया पर करते हैं चेक तो हो जाए सावधान, हो सकती है ये गंभीर बीमारी

रिश्ते नातेRelationship Tips: टूटने की कगार पर है आपका रिश्ता? ये 5 तरीकों से बचाएं रिलेशनशिप

रिश्ते नाते अधिक खबरें

रिश्ते नातेKarwa Chauth 2025: अपनी पत्नी को इस करवा चौथ दें प्यार भरा तोहफा, इन गिफ्ट्स आइडिया से मिलेगी हेल्प

रिश्ते नातेValentine's Day 2025: प्यार का प्रतीक वेलेंटाइन डे से जुड़ा है काला इतिहास, 14 फरवरी का राज जानकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े

रिश्ते नातेValentine’s Week 2025: शुरू हो रहा प्यार का हफ्ता, वैलेंटाइन वीक के सातों दिन होंगे खास, देखें पूरी लिस्ट

रिश्ते नातेInternational Women's Day 2024 के मौके पर अपनी लाइफ की स्पेशल वुमन को दें ये खास तोहफा, बजट फ्रेंडली होने के साथ है यूनिक

रिश्ते नातेHappy Chocolate Day 2024: चॉकलेट डे पर सिर्फ चॉकलेट से नहीं इन मैसेज से घोले मिठास, पार्टनर को भेजे ये संदेश