Mother's Day gift ideas: बजट है सिर्फ 200 रूपये तो पेश हैं 20 गिफ्ट आइडियाज, सब एक से बढ़कर एक

By गुलनीत कौर | Published: May 8, 2019 12:12 PM2019-05-08T12:12:56+5:302019-05-08T12:12:56+5:30

अगर आप स्टूडेंट हैं और मदर्स डे पर आपका बजट 200 रूपये या इससे भी कम का है तो हम आपको बेस्ट गिफ्ट आइडियाज देने जा रहे हैं। इनमें से आप अपनी पसंद का गिफ्ट चुनें और मां को खुश कर लें। 

Mothers Day special gift ideas under 200 rupees, budget creative gift for mom on this mothers day | Mother's Day gift ideas: बजट है सिर्फ 200 रूपये तो पेश हैं 20 गिफ्ट आइडियाज, सब एक से बढ़कर एक

Mother's Day gift ideas: बजट है सिर्फ 200 रूपये तो पेश हैं 20 गिफ्ट आइडियाज, सब एक से बढ़कर एक

मदर्स डे पर मां और बच्चों के सेलिब्रेशन का दिन है। इसदिन बच्चे अलग तरीके से अपनी मां को खुश करने की कोशिश करते हैं। जिसमें से सबसे कॉमन है उन्हें कोई तोहफा देना। मगर यहां भी उन बच्चों को दिक्कत आती है जो स्टूडेंट हैं और उनकी पॉकेट मनी कम है। ये गिफ्ट देने के लिए बच्चे 200-300 रूपये से अधिक का बजट नहीं बना पाते हैं। मगर इस महंगाई के दौर में इतने में मिलता ही क्या है। अगर आपका भी यही मानना है तो हम आपको बता दें कि मात्र 200 रूपये के बजट में मां को गिफ्ट देने के लिए एक या दो नहीं, बल्कि पूरे 20 गिफ्ट आइडियाज हैं। इनमें से आप अपनी पसंद का गिफ्ट चुनें और मां को खुश कर लें। 

1) मोबाइल फोन कवर - आजकल बच्चों से लेकर बड़ों, सभी के पास मोबाइल फोन है। आपकी मां के पास भी होगा। तो उन्हें मोबाइल का कवर गिफ्ट करें। आप कस्टमाइज भी ले सकते हैं

2) लिपस्टिक - 200 से 300 रूपये के बजट में कई सारी अच्छी कम्पनी की लिपस्टिक आती हैं। ये लोकल नहीं होती हैं। इसके अलावा आप मदर्स डे ऑनलाइन ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं

3) काजल - आपकी मां काजल लगाती हैं तो आप उन्हें ये भी गिफ्ट कर सकते हैं। काजल के अलावा ऐसी कोई भी कॉस्मेटिक आइटम जो आपको उनके मुताबिक अपने बजट में लगे, तो खरीद लें

4) स्किन केयर प्रोडक्ट - कोई क्रीम या मॉइस्चराइजर जो आपको पता हो कि मां हमेशा इस्तेमाल करती हैं और वह आपके बजट में भी है तो यह भी एक अच्छा मदर्स डे गिफ्ट बन सकता है

5) फोटो फ्रेम - मां के साथ अपनी सबसे अच्छी तस्वीर को प्रिंट कराएं और उसे एक फ्रेम में लगाकर गिफ्ट करें। फोटो फ्रेम आपको 200 रूपये से कम में आसानी से मिल जाएगा

6) किताब - अगर आपकी मां किताबें पढ़ने की शौक़ीन हैं तो उन्हें उनकी पसंद के हिसाब की एक किताब गिफ्ट करें। ऑनलाइन ऑफर मिल जाए तो किताब असती मिल जाएगी

7) कस्टमाइज पेन - पढने के अलावा अगर लिखने का भी शौक है तो पेन गिफ्ट करें। लेकिन साधारण पेन अन्हीं, पेन पर उनका नाम प्रिंट कराकर गिफ्ट करें। ऐसा पेन 200 रूपये तक के बजट में बन जाएगा

8) की चेन - मदर्स डे के मौके पर पास की गिफ्ट शॉप में मां को समर्पित संदेशों वाला केचें मिल जाएगा। आपको अपनी मन के हिसाब से जो सबसे बेस्ट लगे वो ले लें

9) पूजा थाली - अमूमन माओं को पाठ पूजा में काफी दिलाचापी होती है और इसमें इस्तेमाल होने वाली चीजें भी उन्हें बेस्ट चाहिए। तो मुमकिन है कि पूजा थाली उन्हें पसंद आए

10) भगवान की मूर्ति/तस्वीर - आजकल गिफ्ट शॉप पर श्रीकृष्ण, गणेश की बेहद क्यूट मूर्तियां मिलती हैं। ये बजट में भी होती हैं। ये आप मां को गिफ्ट कर सकते हैं

यह भी पढ़ें: मदर्स डे कार्ड पर मां के नाम लिखें ये प्यार भरे संदेश, एक सुंदर कविता भी करें शामिल

11) कप सेट - महिलाओं को अपनी किचन में कप सेट की कलेक्शन करना बेहद पसंद होता है। ये जितने भी हों उन्हें कम लगते हैं। तो यह भी एक गिफ्ट बन सकता है

12) ईयरिंग - अगर आपकी मां आर्टिफीशियल जूलरी पहनती हैं तो आप उनके लिए ईयरिंग ले सकते हैं। 200 रूपये के बजट में अच्छा सेट मिल जाएगा

13) कॉस्मेटिक पाउच - मां के कॉस्मेटिक सामान को रखने के लिए अगर उनके पास कोई अच्छा पाउच नहीं है तो उन्हें ये भी गिफ्ट कर सकते हैं। इस गिफ्ट को रोजाना इस्तेमाल कर वे आपके याद करेंगी

14) छोटा पर्स - 200 रुपये में हैंडबैग तो नहीं आएगा लेकिन छोटा वॉलेट मिल सकता है। इसमें आप ऑनलाइन ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं

15) विंड चाइम - महिलाओं को घर की सजावट से जुड़ी चीजें खरीदने का बेहद शौक होता है। इसलिए मां को सुन्दर-सा विंड चाइम तोहफे में देना एक अच्छा ऑप्शन है

16) फॅमिली गेम - एक मां पूरे परिवार को एक साथ बांधकर रखना पसंद करती है और इसमें एक फॅमिली गेम उसकी मदद करे तो वह बेहद खुशी होगी। एक बोर्ड गेम खरीदें और रोजाना रात को पूरा परिवार मिलकर उसे खेलें

17) कॉफ़ी कप - मदर्स डे के मौके पर पास की गिफ्ट शॉप में मां को समर्पित संदेशों वाला कॉफ़ी कप आपको आसानी से मिल जाएगा। इसमें आपके बजट के अनुसार भी ऑप्शन मिल सकते हैं

18) जूलरी बॉक्स - अगर आपकी मां को जूलरी कलेक्शन का शौक है और उनके पास ढेरो जूल्स्री भी है तो उसे रखने के लिए क्यूट-सा जूलरी बॉक्स दें

19) साड़ी ब्रोच - अगर आपकी मां रोजाना साड़ी बांधती हैं तो उनके लिए साड़ी को टिकाए रखने में इस्तेमाल होने वाला साड़ी ब्रोच लें। ये अलग अलग दाम और डिजाईन में आता है। आप एक से अधिक भी ले सकते हैं

20) हैंड मेड कार्ड - ऊपर दी लिस्ट में कुछ भी समझ ना आए तो मार्केट जाकर कार्ड बनाने वाला पेपर और कुछ रंग खरीद लाएं। घर पर ही रखी चीजों को इस्तेमाल करके गिफ्ट कार्ड बनाएं। ये सबसे सस्ता पड़ेगा

English summary :
Happy Mother's day Budget Gift Idea: Mother day is the day of celebration of mother and children. On this day children try to please their mother differently. The most common of which is to give them a gift.


Web Title: Mothers Day special gift ideas under 200 rupees, budget creative gift for mom on this mothers day

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे