Mother's Day 2019: अभी तक नहीं लिया गिफ्ट? ये 5 गिफ्ट आइडियाज आपकी मदद करेंगे, फ़ौरन खरीद लें

By गुलनीत कौर | Published: May 11, 2019 05:42 PM2019-05-11T17:42:53+5:302019-05-11T17:42:53+5:30

12 मई, दिन रविवार को दुनिया भर में मां को समर्पित पर्व 'मदर्स डे' है। यह एक ऐसा खास मौक़ा है जब आप अपनी मन को तोहफा देते हुए दिल से 'थैंक यू' कह सकते हैं।

Mother's Day 2019: Last minute gift ideas for indian mothers to make her day more special | Mother's Day 2019: अभी तक नहीं लिया गिफ्ट? ये 5 गिफ्ट आइडियाज आपकी मदद करेंगे, फ़ौरन खरीद लें

Mother's Day 2019: अभी तक नहीं लिया गिफ्ट? ये 5 गिफ्ट आइडियाज आपकी मदद करेंगे, फ़ौरन खरीद लें

मदर्स डे पर मां और बच्चों के सेलिब्रेशन का दिन है। इसदिन बच्चे अलग तरीके से अपनी मां को खुश करने की कोशिश करते हैं। जिसमें से सबसे कॉमन है उन्हें कोई तोहफा देना। लेकिन अगर आपने अभी तक गिफ्ट नहीं लिया है तो कोई प्रॉब्लम नहीं है। देखें लास्ट मिनट क्या गिफ्ट लें इसकी लिस्ट।

1) गुब्बारे और केक का सरप्राइज

मदर्स डे को मां के बर्थडे की तरह सेलिब्रेट करें। आधी रात या सुबह मां की आंखें खुलने से पहले उन्हें ढेर सारे गुब्बारे और केक से सरप्राइज दें

2) सुबह का नाश्ता

अगर कोई तोहफा नहीं ला सके तो क्या हुआ, सुबह उठाकर प्यार से मन के लिए नाश्ता बनाएं और उन्हें बेड पर ही सर्व करें। उनका दिन बन जाएगा

3) कॉस्मेटिक

कॉस्मेटिक ऐसी चीज है जो आपको सिर्फ बड़ी दुकानों पर ही नहीं, छोटी दुकानों पर भी मिल जाएगा। इसमें आपको अपनी मां के लिए जो बेस्ट लगे उसे फ़ौरन खरीद लें

4) सैलून सेशन

अगर आपके पास पहले से किसी सलून का कूपन है तो वो मां को गिफ्ट करें और सलून भेजें। या फिर तुरंत ऑनलाइन सलून ऑफर्स देखें और किसी को घर पर बुलाकर मां को सर्विस दें

5) डिनर डेट

सुबह के नाश्ते के बाद रात का डिनर भी उनके लिए खास हो इसके लिए बुकिंग कराएं। या फिर अचानक उन्हें तैयार करके बाहर ले जाएं और उनकी फेवरेट जगह पर डिनर करें

Web Title: Mother's Day 2019: Last minute gift ideas for indian mothers to make her day more special

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे