एक मां का अपने बच्चों के साथ पवित्र रिश्ता होता है। वहा बिना किसी चीज की उम्मीद किए अपने बच्चों से निःस्वार्थ प्रेम करती है। बच्चे भले ही उसके लिए कुछ करें या ना करें, लेकिन उसकी जान हर समय बच्चों में ही बसती है। आने वाली तारीख 12 मई, दिन रविवार को दुनिया भर में मां को समर्पित पर्व 'मदर्स डे' मनाया जाएगा। यह एक ऐसा खास मौक़ा है जब आप अपनी मन को तोहफा देते हुए दिल से 'थैंक यू' कह सकते हैं। तो इस मौके को हाथ से ना जाने दें। अभी आपके पास काफी समय भी है। आगे बताए जा रहे गिफ्ट आइडियाज में से अपनी मन के लिए एक चुनें और अभी आर्डर कर दें।
मदर्स डे गिफ्ट आइडियाज (Mother's Day gift ideas under Rs 500):
1) एक्सेसरीज
अगर आपकी मां को सजने संवरने का शौक है तो उन्हें ट्रेंड के हिसाब से एक्सेसरीज लेकर दें। आजकल मार्किट में हर बजट की एक्सेसरीज मिल जाती है। लेदर एक्सेसरीज भी काफी फेमस हो रही है। आपके घर के पास के शॉपिंग स्टोर में आसानी से आपको 500 रूपये के भीतर ही अपनी मां के लिए खूबसूरत एक्सेसरीज मिल जाएगी। अगर आपका बजट 500 से ज्यादा का है तो आप एक से अधिक चीजें भी ले सकते हैं।
2) पेन
भले ही आजकल डिजिटल का ज़माना है लेकिन हमारे पेरेंट्स आज भी अखबार पकड़कर ख़बरें पड़ना पसंद करते हैं। कुछ लिखने के लिए मोबाइल में नोट्स खोलने की बजाय पेन पकड़ना पसंद करते हैं। हम में से अधिकतर की माओं ने अपने इम्पोर्टेन्ट नोट्स बनाने के लिए एक डायरी बनायी होती है। तो अगर आपको लगता है कि ये एक चीज आपकी मां के काम आएगी तो घर के पास आर्चीज स्टोर से एक डायरी और पेन का सेट ले लें। ये सेट 500 रूपये से कम की कीमत में मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: मई में जन्मे लोगों की 7 खास बातें, जानिये इस महीने किन-किन महान हस्तियों का हुआ जन्म
3) किताब
अगर आपकी मां को पढ़ने का शौक है। वे अपने खाली समय में अखबार, कोई मैगज़ीन या फिर एक अच्छी किताब पढ़ने का भी शौक रखती हैं तो आपका काम काफी आसान हो जाता है। इस मदर्स डे उन्हें एक लेटेस्ट और उनके टेस्ट के हिसाब की किताब लाकर गिफ्ट करें। किस्से कहानियों की अधिकतर किताबें 500 रूपये से कम की कीमत में आसानी से मिल जाती हैं। आप इसे ऑनलाइन आर्डर करेंगे तो आपको और भी सस्ती पड़ेगी।
4) तस्वीरों का कोलाज
एक मां के लिए उसका परिवार सबसे अधिक इम्पोर्टेन्ट होता है। इसलिए उन्हें ऐसा तोहफा दें जिसपर जब भी उनकी नजर पड़े तो उनके चेहरे पर एक भीनी सी मुस्कान आ जाए। अभी मदर्स डे में वक्त भी काफी है। किसी भी गिफ्ट शॉप जाएं। वहां से एक अच्छा फोटो कोलाज खरीदें। उसमें लगाने के लिए अपनी मन के साथ की कुछ तस्वीरें प्रिंट कराएं। इन तस्वीरों को कोलाज में लगाकर अपनी मन को गिफ्ट करें। वे इसे देख बेहद खुश होंगी।
5) उन्हें रेस्ट दें
मदर्स डे के मौके पर ढेर सारे स्पा पार्लर और ब्यूटी पार्लर में ऑफर चलता है। इन ऑफर्स की जानकारी एकत्रित करें। अपनी मन के लिए यहां का कूपन लें और मदर्स डे के दिन उन्हें यह गिफ्ट करें। उनके रिलैक्स करने के लिए स्पा या ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए भेजें और उनके पीछे से घर की पूरी जिम्मेदारी खुद लें। ताकि वे बिना किसी चिंता के अपना पूरा दिन एन्जॉय कर सकें।