सावधान! इन 5 वजहों से कर रहे हैं शादी तो ये आपकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती भी हो सकती है ये

By मेघना वर्मा | Published: April 4, 2020 02:48 PM2020-04-04T14:48:49+5:302020-04-04T14:48:49+5:30

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि शादी करने के बाद लोग पछताते हैं। ऐसा तभी होता है जब लोग दबाव में आकर या किसी गलत कारण से शाद कर लें। 

most common reasons for getting married in indian society | सावधान! इन 5 वजहों से कर रहे हैं शादी तो ये आपकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती भी हो सकती है ये

सावधान! इन 5 वजहों से कर रहे हैं शादी तो ये आपकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती भी हो सकती है ये

Highlightsअक्सर ऐसा भी होता है कि बढ़ती उम्र में भी जल्द से जल्द शादी करने के लिए राजी हो जाते हैं। लोग दिल टूटने के बाद भी लोग शादी का डिसिजन ले लेते हैं।

शादी किसी की भी जिंदगी का सबसे अहम फैसला होता है। लड़का हो या लड़की शादी के बाद हर किसी की जिंदगी बदल जाती है। हमारे समाज में शादी करते सिर्फ दो लोग हैं मगर दो परिवार एक-दूसरे से हमेशा के लिए जुड़ जाते हैं। 

हमारे समाज में शादी का फैसला एडल्ट के साथ-साथ उनके मां-पिता भी करते हैं। अक्सर ऐसे लोग भी होते हैं जो समाज के दबाव में आकर शादी कर लेते हैं। मगर कभी-कभी ऐसा भी होता है कि शादी करने के बाद लोग पछताते हैं। ऐसा तभी होता है जब लोग दबाव में आकर या किसी गलत कारण से शाद कर लें। 

आज हम आपको कुछ ऐसी ही वजह बताने जा रहे हैं कि जिनकी वजह से लोग शादी तो कर लेते हैं मगर बहुत पछताते हैं-

1. समाज और दोस्तों के प्रेशर में

अक्सर लोग समाज के या दोस्तों के प्रेशर में आकर शादी कर लेते हैं। दोस्तों और रिश्तेदारों के कहने पर आप शादी तो कर लेंगे लेकिन आगे चलकर आप खुश नहीं रहे तो आप कुछ नहीं कर सकते। इसलिए कभी भी समाज और दोस्तों के प्रेशर में लेकर शादी ना करें।

2. घर में सबसे बड़ा होने पर

घर में सबसे पड़ा होने पर भी लोग प्रेशर में आकर शादी का डिसीजन ले लेते हैं। इंडियन पैरेंट्स अपने बच्चों की शादी के लिए बड़े खुश होते हैं। अक्सर बच्चे अपने मां-बाप की इस खुशी के लिए बच्चे शादी को तैयार हो जाते हैं। इससे ध्यान रखें कि अपने परिवार के प्रेशर में आकर आप शादी का डिसीजन ना लें।

3. टूटे हुए दिल के पास

अक्सर लोग दिल टूटने के बाद भी लोग शादी का डिसिजन ले लेते हैं। दर्द में खोए इंसान शादी का निर्णय ले लेते हैं। बाद में जाकर आपका ये डिसिजन आपके लिए ही गलत हो सकता है। इसलिए अपने दिल पर कोई दबाव डालकर शादी का निर्णय ना लें। 

4. उम्र हो गई हो

अक्सर ऐसा भी होता है कि बढ़ती उम्र में भी जल्द से जल्द शादी करने के लिए राजी हो जाते हैं। अगर आप ये सोचकर शादी करने का फैसला लेते हैं कि आपके दोस्तों में सभी की शादी हो चुकी है और कई दोस्त के बच्चे भी हैं। जिसकी टेंशन लेकर आप भी शादी करने का फैसला लेते हैं। जो बाद में आपका गलत फैसला भी हो सकता है।

5. सिर्फ हंसी खेल में हो जाए शादी

अक्सर लोग शादी को लोग घर की परंपरा और सिर्फ घर वालों के लिए शादी कर लेते हैं। मगर आपको पता होना चाहिए कि शादी के बाद आपको समय बिताना है। इसलिए तब तक शादी ना करें जब तक आप पूरी तरह तैयार ना हो।

Web Title: most common reasons for getting married in indian society

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे