अपने पार्टनर के साथ इस 'वैलेंटाइन डे' को बनाए यादगार, इन रोमांटिक शहरों में जाकर सेलिब्रेट करें प्यार के वीक को

By अंजली चौहान | Published: February 7, 2023 02:52 PM2023-02-07T14:52:45+5:302023-02-07T14:57:52+5:30

अगर आप प्यार के इस हफ्ते को और भी ज्यादा यादगार बनाना चाहते हैं और अपने पार्टनर को लाइफ टाइम एक खूबसूरत एहसास कराना चाहते हैं तो इस बार आप भारत के इन शहरों में जाना न भूले।

Make this Valentine Day memorable with your partner celebrate the week of love by visiting these romantic cities | अपने पार्टनर के साथ इस 'वैलेंटाइन डे' को बनाए यादगार, इन रोमांटिक शहरों में जाकर सेलिब्रेट करें प्यार के वीक को

फाइल फोटो

Highlightsइस वैलेंटाइन वीक को बनाए खासअपने पार्टनर के साथ इंडिया के इन शहरों में जाकर सेलिब्रेट करें प्यार के इस दिन को आगरा, शिमला जैसे कई रोमांटिक शहर है जहां आप अपने पार्टनर को ले जाकर उसका दिन बना सकते हैं सबसे खास

नई दिल्ली: वैलेंटाइन वीक प्यार करने वाले प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत खास होता है। हर साल फरवरी में महीने में 7 से 14 तरीख तक वैलेंटाइन वीक कपल मनाते हैं और अपने पार्टनर के लिए बहुत कुछ खास करते हैं। अगर आप प्यार के इस हफ्ते को और भी ज्यादा यादगार बनाना चाहते हैं और अपने पार्टनर को लाइफ टाइम एक खूबसूरत एहसास कराना चाहते हैं तो इस बार आप भारत के इन शहरों में जाना न भूले। आज ही अपनी लिस्ट में भारत के ये सबसे रोमांटिक शहरों को शामिल कर लें। 

शिमला 

हिमाचल प्रदेश की सिटी शिमला बेहद खूबसूरत है। यह पर्यटकों की पसंदीदा जगह है। ये शहर हिमालय की वादियों से ढका हुआ है। यहां आपको घूमने के लिए बहुत कुछ मिल जाएगा। यहां मॉल रोड पर आप अपने पार्टनर के साथ सैर कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि शहर की भीड़-भाड़ से दूर सुकून में अपने पार्टनर के साथ कुछ पल गुजराना चाहते हैं तो आपके लिए शिमला बेस्ट ऑप्शन है।

आगरा

प्यार का प्रतीक आगरा स्थित ताजमहल एक ऐतिहासिक धरोहर है, जो एक राजा और रानी के प्रेम को दर्शाती है। दुनिया के सात अजूबों में से एक माना जाने वाला ताजमहल कपल्स के लिए एक बेहतरीन जगह है। यहां आकर कपल अपना रोमांटिक वैलेंटाइन डे मना सकते हैं। 

उदयपुर

झीलों का शहर कहे जाने वाला उदयपुर राजस्थान के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है। यहां भारत के राजाओं द्वारा बनाए गए सुंदर महल है। शहर अरावली पहाड़ियों से घिरा हुआ है और यहां बहुत सी झीले हैं। यहां स्थित पिछोला झील पर प्रेमी जोड़े एक रोमांटिक नाव का सवारी कर सकते हैं। सिटी पैलेस से लेकर फतेह सागर झील के किनारे शाम के समय सैर कर सकते हैं। इस वैलेंटाइन उदयपुर जाना आपके और आपके पार्टनर के लिए सबसे यादगार यात्रा बन सकता है। 

जयपुर 

'गुलाबी शहर' या जयपुर राजस्थान के मशहूर शहरों में से एक है। शहर में कई ऐतिहासिक इमारते हैं जिसे देखने देश विदेश से लोग यहां आते हैं। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के साथ जयपुर जाते हैं तो आप हवा महल, जल महल समेत कई खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं। आप अपने पार्टनर के साथ आमेर किले पर एक हाथी की सवारी कर सकते है। यह पल आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। 

गोवा 

भारत में पर्यटन के लिए गोवा सबसे मशहूर शहरों में से एक है। यह जगह प्रेमी जोड़ों के लिए सबसे बेस्ट है। यहां समुद्र किनारे धूप सेकने से लेकर रात के समय सैर करने, हर तरह का आनंद कपल्स उठा सकते हैं। शहरों की भीड़-भाड़ से अलग आप एक सुकून का अनुभव यहां आकर कर सकते हैं। 

Web Title: Make this Valentine Day memorable with your partner celebrate the week of love by visiting these romantic cities

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे