वाह रे वाह! Coronavirus के बीच भी लोग वीडियो चैट से कर रहे हैं डेट, दो छात्रों ने बनाया Love Over Zoom App

By मेघना वर्मा | Published: March 19, 2020 11:44 AM2020-03-19T11:44:32+5:302020-03-19T11:44:32+5:30

LOVE OVER ZOOM में लोगों के मैच उनके फीड के हिसाब से और उनके च्वॉइज के हिसाब से होता है।

LOVE OVER ZOOM, Coronavirus, Students Created Love Over Zoom For Dating During The Coronavirus Outbreak | वाह रे वाह! Coronavirus के बीच भी लोग वीडियो चैट से कर रहे हैं डेट, दो छात्रों ने बनाया Love Over Zoom App

वाह रे वाह! Coronavirus के बीच भी लोग वीडियो चैट से कर रहे हैं डेट, दो छात्रों ने बनाया Love Over Zoom App

Highlightsइस डेटिंग ऐप को गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है। कोरोना के डर से लोग भले ही फीजिकली दूर हो रहे हैं मगर टेक्नोलॉजी उन्हें एक-दूसरे के करीब ला रही है।

कोरोनो वायरस के प्रकोप के कारण परे अमेरिका में 150 से अधिक यूनीवर्सिटीज बंद हो गए हैं। ऐसे में घर में बैठे लोगों के अलग-अलग वीडियो सामने आ रहे हैं कुछ अपनी छतों पर से गाना गा रहे हैं तो कुछ एक साथ अपनी-अपनी बालकनी में एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं। वहीं कोरोना वायरस का असर यंगस्टर्स की लव लाइफ पर भी पड़ा है जिससे निपटने का तरीका भी दो Yale के छात्रों ने निकाल लिया है। 

दरअसल इन छात्रों ने एक ऐसा ऐप बनाया है जिसमें  कुछ कॉलेज के छात्र वीडियो चैट पर डेटिंग कर सकते हैं। इलाइट डेली की खबर के अनुसार, 12 मार्च की आधी रात को पैट्रीजा गोर्स्का ने अपनी दोस्त इलियाना वाल्डेज़ को लिखा कि उन्हें जूम डेटिंग वेबसाइट बनानी चाहिए। घंटों बाद, इस प्रोजेक्ट लव ओवर जूम को बना लिया गया। वहीं 13 मार्च तक 2,200 से भी अधिक छात्रों ने इसमें साइन इन कर लिया। 

ऐसे काम करता है LOVE OVER ZOOM

लव ओवर जूम Google की तरह काम करता है। इसमें दर्ज कॉलेज के स्टूडेंट्स अपनी ईमेल आईडी से यहां लॉगइन कर सकते हैं। जिसके बाद अपने मैच के दोस्त या नए दोस्त बनाने के साथ ब्लाइंड डेट भी कर सकते हैं। इस ऐप के डिस्क्रिप्शन की बात करें तो उसमें लिखा है 'सोशल आईसोलेशन से डरते हैं? डरिए मत जूम आपको साथ लाएंगे।' 

 

brb applying to school ASAP so I can participate in this trash situation: https://t.co/YfA9AiJSwQ

— qudsia (@qudsiaraja) March 12, 2020

 

वहीं इस ऐप में लोगों के मैच उनके फीड के हिसाब से और उनके च्वॉइज के हिसाब से होता है। ऐसा नहीं है कि एक ही स्कूल या कॉलेज के बच्चों का मैच होता है स्टूडेंट्स चाहें तो किसी और स्कूल या कॉलेज के लोगों के साथ भी मैच कर सकते हैं। 

इस डेटिंग ऐप को गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है। फेसबुक और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में इसकी जानकारी के बाद तेजी से इसमें लॉग इन करने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है। कोरोना के डर से लोग भले ही फीजिकली दूर हो रहे हैं मगर टेक्नोलॉजी उन्हें एक-दूसरे के करीब ला रही है।
 

Web Title: LOVE OVER ZOOM, Coronavirus, Students Created Love Over Zoom For Dating During The Coronavirus Outbreak

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे