विवाह सिर्फ एक रस्म या जिम्मेदारी नहीं बल्कि दो दिलों का मिलन है। वहीं, अगर आपका मन ही एक-दूसरे में ना लगें तो जिंदगी का भर साथ कर्कश हो जाता है। दांपत्य जीवन से जुड़ी परंपराएं और त्योहार आपसी प्रेम और मिलन को बनाएं रखने में मदद करते हैं।
लेकिन दो लोगों के वैचारिक मतभेद और एक दूसरे की भावनाओं का आदर न करना रिश्ते को तोड़ने की सबसे बड़ी वजह होती है। ऐसे में जरूरी है कि पति-पत्नी आपसी समझ को विकसित करें। आखिर ये आप दोनों की जिंदगी का सवाल है। किसी एक त्योहार पर एक-दूसरे के प्रति आस्था का प्रदर्शन करने के बजाय हर दिन को त्योहार सा मानकर अपने रिश्ते को मजूबत बनाएं।
तो इस करवा चौथ पर अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ-साथ अपने रिश्ते को भी लंबी उम्र देने के लिए कुछ उपाय करें।
1- सामंजस्य
अच्छाई और बुराई हर इंसान में होती है। भले ही कोई इंसान कितना भी अच्छा हो उसमें भी कुछ बुरी बातें हो सकती हैं। अपने जीवनसाथी की कमियों पर ध्यान देने के बजाए उनकी अच्छाईयों पर गौर करें। उनकी बुराईयों पर उनसे अच्छे से बात कर उन्हें समझाएं। आपसी तालमेल को बनाएं रखें।
2- संवाद
अक्सर पति-पत्नी के झगड़े के बाद दोनों के बीच की बातचीत बंद हो जाती है। वहीं कुछ पत्नियां गुस्से में मायके चली जाती हैं। ऐसा करने से रिश्ते में दरार आ जाती है। इसलिए मनमुटाव होने पर बातचीत से अपनी समस्याओं का हल निकालने की कोशिश करें। याद रखें कि जहां प्यार होता है वहां तकरार होना लाजमी है।
3- समय
आजकल कपल की बीच की समस्याओं का मुख्य कारण एक-दूसरे को समय न दे पाना भी है। पति-पत्नी करियर में इतना खो जाते हैं कि एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं। इसलिए अपने रिश्ते की लंबी उम्र के लिए समय जरूर निकालें। एक-दूसरे के साथ कुछ लम्हें जरूर बिताएं या कहीं घूमने जाएं। एक-दूसरे की बातें जानने का समय निकाले।
4- सराहना
प्रशंसा शब्द भले ही छोटा हो लेकिन आप जिसकी तारीफ करते हैं, उससे सामने वाला उत्साहित होता है। इसके साथ ही दोनों के रिश्तों में भी मधुरता आती है। इसलिए अच्छा काम करने प्रशंसा करने में कभी कंजूसी ना करें।
5- सरप्राइज
किसी भी रिश्ते नयापन तब बना रहेगा जब आप अपनी छोटी-छोटी चीजों से सामने वाले को सरप्राइज करेंगे। इसलिए शादी की सालगिरह, जन्मदिन पर एक-दूजे को गिफ्ट देना ना भूलें।
6- सहनशीलता
रिश्ते में अक्सर किसी न किसी बातों को लेकर आपस में झगड़े होते हैं। ऐसे में अगर गुस्से में दोनों ने दोनों को कई बात बोल दी हो जिससे आपको ठेस पहुंची हो तो संयम और धैर्य रखें। उन पर गुस्सा होने के बजाए खुद को उनके स्थान पर रखकर देखिए कि अगर आप उस जगह होते तो क्या करते?