Karva Chauth 2021: करवा चौथ पर पत्नी को करना है खुश तो करें ये 10 काम

By उस्मान | Published: October 22, 2021 03:16 PM2021-10-22T15:16:21+5:302021-10-22T15:16:21+5:30

इस बार करवा चौथ को बनाएं खास, पत्नी को खुश करने के लिए जरूर करें ये काम

Karva Chauth 2021: karva chauth tips in Hindi, 10 things yo can do on karva chauth for wife to make happy | Karva Chauth 2021: करवा चौथ पर पत्नी को करना है खुश तो करें ये 10 काम

करवा चौथ

Highlightsइस बार करवा चौथ को बनाएं खास, पत्नी को खुश करने के लिए जरूर करें ये कामइस बार 24 अक्टूबर को है करवा चौथसुहागनों के अलावा अच्छे वर को पाने की इच्छा से कुवारी लड़कियां भी यह व्रत करती हैं

करवा चौथ उत्तरी भारत की सुहागन महिलाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण पर्व है। इसदिन सभी सुहागनें अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए निर्जला उपवास करती हैं। इस बार यह व्रत 24 अक्टूबर को है। सुहागनों के अलावा अच्छे वर को पाने की इच्छा से कुवारी लड़कियां भी यह व्रत करती हैं। 

करवा चौथ पर सुहागनों को नए कपड़े पहनने, श्रृंगार करने, शॉपिंग करने और मेहंदी काग्वाने का बहुत शौक होता है। लेकिन इस पर्व पर सजने-संवरने के अलावा उन्हें एक और बात का बेहद शौक होता है और वह है कि उनके पति इसदिन उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट दें। उनसे प्यार से पेश आएं और उनके लिए कुछ अलग करें।

चूकी वे अपने पति के लिए ही दिनभर भूखी-प्यासी रहती हैं, तो वे मन ही मन चाहती हैं कि उनके पति भी कुछ ऐसा करें जिसे वे जिन्दगी भर याद रखें। तो इस बार अगर आपकी पत्नी यह व्रत कर रही है और आप उसकी खुशी के लिए कुछ करना चाहते हैं तो हम यहां आपको दी रहे हैं 11 टिप्स। इन्हें ट्राई करें, ये जरूर काम करेंगे।

1. करवा चौथ पर व्रत कर रही पत्नी को खुश करने के लिए अगर पति भी साथ मिलकर व्रत करे, तो ऐसे पति से बेहद खुश हो जाती है पत्नियां
2. इसदिन व्रत रहते हुए भी पत्नियां घर का काम करती हैं, ऐसे में पति उनकी कुछ मदद कर दे तो उन्हें दिल से खुशी मिलती है
3. और भी अच्छा होगा अगर आप किचन में भी खाना बनाने में उनकी मदद करें
4. घर पर ही उनके लिए 'स्पा' का इंतजाम करें। भूख से होने वाली उनकी थकान स्पा के जरिए कुछ कम हो जाएगी

5. उनके साथ बैठकर वक्त बिताएं। बातें करें या उनकी पसंद की फिल्म देखें
6. उन्हें छोटे-छोटे गिफ्ट्स देकर खुश करें। अगर सभी तोहफे उनकी पसंद के होंगे तो और भी अच्छा है
7. उनकी सहेलियों को घर पर इन्वाइट करें और उनके लिए एक पार्टी का अरेंजमेंट करें
8. अगर यह संभव नहीं तो उनके साथ कुछ गेम्स खेलें जैसे कि लूडो, बोर्ड गेम

9. एक दिन के लिए अपने मोबाइल, लैपटॉप से दूरी बना लें और उन्हें पूरा टाइम दें
10. अगर इसदिन के लिए आपका कोई और प्लान बना हुआ था तो उसे तुरंत कैंसिल करें और अपनी पत्नी को यह एहसास दिलाएं कि आपके लिए उनसे इम्पोर्टेन्ट कोई और नहीं है
11. शाम को व्रत खोलते समय पारंपरिक भोजन के अलावा उनकी फेवरिट चीजें आर्डर करें। अपने हाथों से खिलाएं और उन्हें आपकी लाइफ का हिस्सा बनने के लिए 'थैंक यू' कहें। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा

Web Title: Karva Chauth 2021: karva chauth tips in Hindi, 10 things yo can do on karva chauth for wife to make happy

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे