टिंडर नहीं फ्लाइट में मिलेगा आपका प्यार, सर्वे में सामने आए हैरान कर देने वाले आंकड़े

By गुलनीत कौर | Published: September 24, 2018 03:15 PM2018-09-24T15:15:08+5:302018-09-24T15:15:08+5:30

47 फीसदी लोगों ने यह माना कि अगर हवाई सफर लंबा है और आपको को-पैसेंजर अच्छा मिल जाए तो सफर करना आसान हो जाता है।

HSBC Bank survey says 1 out of 50 people find love in a flight | टिंडर नहीं फ्लाइट में मिलेगा आपका प्यार, सर्वे में सामने आए हैरान कर देने वाले आंकड़े

टिंडर नहीं फ्लाइट में मिलेगा आपका प्यार, सर्वे में सामने आए हैरान कर देने वाले आंकड़े

'लव एट फर्स्ट साइट' तो आपने जरूर ही सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी 'लव एट लॉन्ग फ्लाइट' सुना है? चौंक गये ना आप! वैसे तो प्यार कैसे होता है ये एक मिस्ट्री है लेकिन एचएसबीसी बैंक द्वारा कराए गए ताजा सर्वे के आंकड़ों की मानें तो प्यार का कम से कम एक फार्मूला पता चल गया है।

एचएसबीसी बैंक द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार लम्बी फ्लाइट में एक साथ यात्रा करने वालों के बीच प्यार या गहरी दोस्ती की संभावना बहुत ज्यादा होती है। सर्वे में  पाया गया कि 50 में से एक को फ्लाइट के दौरान अपना लव पार्टनर मिलता है।

एचएसबीसी बैंक द्वारा कराए गए इस सर्वे में 2,150 लोगों ने हिस्सा लिया। सर्वे में 141देशों के लोगों को शामिल किया गया और उनसे उनके हवाई सफर के दौरान मिलने वाले अनुभव और साथ ही उनकी लव लाइफ के बारे में कुछ सवाल किए गए। 

इसके बाद हांगकांग, यूएई, यूएस, यूके से 6 हजार और प्रतिभागी भी इस सर्वे में जोड़े गए। सर्वे के अंत में हर पचास में से एक शख्स ऐसा निकला जिसे हवाई सफर यानी फ्लाइट के दौरान ही अपना प्यार मिला।

सर्वे के मुताबिक 12 फीसदी लोग ऐसे थे जिन्हें फ्लाइट में भले ही प्यार ना मिला हो लेकिन एक ऐसा दोस्त मिला जिनके साथ उनकी दोस्ती काफी लंबी चली। शोधकर्ताओं ने इसके पीछे लंबी हवाई यात्रा एक कारण बताया इसमें लंबे सफर के दौरान बगल में बैठे शख्स से घंटों बातें करते हुए दोस्ती हो जाती है। 

16 फीसदी लोग ऐसे निकले जिन्होंने अपने साथ बैठे शख्स के साथ अच्छी तरह बात की, दोस्ती बधाई और फिर यह दोस्ती बिज़नेस पार्टनर में भी बदल गई।

ये भी पढ़ें: प्यार तो कर लेते हैं लेकिन शादी के नाम से भागते हैं इन 4 राशियों के लोग

सर्वे का हिस्सा बने सभी प्रतिभागियों में कुल 47 फीसदी लोगों ने यह माना कि अगर हवाई सफर लंबा है और आपको को-पैसेंजर अच्छा मिल जाए तो सफर करना आसान हो जाता है। 

लेकिन वहीं कुछ लोगों का अनुभव अच्छा भी नहीं रहा। लोगों ने बताया कि फ्लाइट में साथ बैठ पैसेंजर के जूता उतारने पर, फ्लाइट अटेंडेंट से ठीक तरीके से बात ना करने पर उन्हें गुस्सा आता है। 

इतना ही नहीं, 46 फीसदी लोगों ने बताया कि अगर साथ बैठा पैसेंजर जरूरत से ज्यादा शराब पी ले, तो उनके लिए मुसीबत और भी ज्यादा बढ़ जाती है। 

तो क्या अब आपको कहीं यह तो नहीं लगने लगा है कि प्यार की तलाश में आप बेवजह टिंडर जैसे डेटिंग ऐप या वेबसाइट या मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर बेकार वक्त गवां रहे थे? 

Web Title: HSBC Bank survey says 1 out of 50 people find love in a flight

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे