सास की कही ये बातें हर बहू को लगती हैं कड़वी, हो जाती है तू-तू-मैं-मैं

By मेघना वर्मा | Published: June 10, 2020 06:10 AM2020-06-10T06:10:05+5:302020-06-10T06:10:05+5:30

पति और पत्नी को हर जिम्मेदारी बराबरी से निभानी चाहिए मगर जब बात घर की आती है तो हर मां को ये लगता है कि उसकी बहू उसके बेटे से काम करवाती है।

how to manage saas ke taane, how to deal with saas bahu ka rishta, mother-in-law say to daughter in law the most | सास की कही ये बातें हर बहू को लगती हैं कड़वी, हो जाती है तू-तू-मैं-मैं

सास की कही ये बातें हर बहू को लगती हैं कड़वी, हो जाती है तू-तू-मैं-मैं

Highlightsहर सास ये लाइन जरूर बोलती है कि तुम्हारे घर वालों ने कुछ सिखाया नहीं क्या।सास-बहू के रिश्ते के बीच ट्यूनिंग बिठाना चैलेंजिंग काम भी होता है।

सास-बहू का रिश्ता हमेशा से ही खट्टा-मीठा सा होता है। इसमें प्यार भी होती है और तकरार भी। कुछ सास-बहू के रिश्ते ऐसे भी होते हैं जिनमें सास अपनी बहूत को बहुत सारे तानें मारती हैं और बहू उसे सुनती हैं। कभी-कभी तो इस चक्कर में सास-बहू के बीच झगड़े भी हो जाते हैं। 

सास-बहू के रिश्ते के बीच ट्यूनिंग बिठाना चैलेंजिंग काम भी होता है। सास की कुछ बातों से बहु अक्सर बुरी तरह हर्ट हो जाती है। कुछ बातें तो हर सास अपनी बहू को ताने के रूप में सुनाती हैं। उनमें से कुछ बातें आज हम आपको यहां बताने वाले हैं-

1. मेरे बेटे से काम करवा रही है

कहा तो जाता है कि पति और पत्नी हर जिम्मेदारी बराबरी से निभानी चाहिए मगर जब बात घर की आती है तो हर मां को ये लगता है कि उसकी बहू उसके बेटे से काम करवाती है। अगर पत्नी गलती से भी पति से उसके घर के कामों में हेल्प करने को कह दे तो मां का सारा ध्यान इसी चीज में लग जाता है बहू बेटे से सारा काम करवाती है।

2. अभी तो मायके से आई हो, फिर जाना है

शादी के बाद जब भी बहू अपने मायके जाने की बात कहती है तो सासू मां का पहला रिएक्शन यही आता है कि अभी तो घर से आई हो फिर तुम्हें घर जाना है। हर सास को ये बात समझना चाहिए कि बहू को भी अपने घर की याद सताती है इसलिए वो वहां जाती है। इस लाइन को लेकर भी अक्सर सास-बहू के बीच नोंक-झोंक होती है।

3. तुम्हारे घरवालों ने तुम्हें कुछ सिखाया नहीं

ये लाइन भी अक्सर बहू को सुनने को मिलती है। बहू के काम में कुछ गलती हो जाए या किसी काम को करने के लिए वो मदद ले लें तो हर सास ये लाइन जरूर बोलती है कि तुम्हारे घर वालों ने कुछ सिखाया नहीं क्या। ये लाइन भी हर बहू को चुभ जाती है। अंदर ही अंदर वो इस बात को सह लेती है मगर कुछ कहती नहीं।

4. मेरे बेटे को मेरे हाथ का खाना पसंद है

शादी के बाद सबसे पहले जिस चीज पर लड़ाई या मनमुटाव होता है वो यही कि सास हर बार अपनी बहू के खाने में कुछ ना कुछ ऐब निकालती है और कहती है कि उसके बेटे को उन्हीं के हाथ का खाना पसंद है। सब्जी काटने से लेकर सब्जी में पड़ने वाले मसाले और नमक तक के लिए बहू को सुनना पड़ता है।

Web Title: how to manage saas ke taane, how to deal with saas bahu ka rishta, mother-in-law say to daughter in law the most

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे