रिश्ता टूटने का बड़ा कारण बन रही है ये आदत, युवा लड़के-लड़कियां ज्यादा प्रभावित

By उस्मान | Published: February 26, 2019 06:20 PM2019-02-26T18:20:50+5:302019-02-26T18:20:50+5:30

कैनेडियन जर्नल ऑफ ह्यूमन सेक्सुअलिटी द्वारा किए गए एक शोध के अनुसार

how porn addiction side effects of relationship, way to satisfy women during sex | रिश्ता टूटने का बड़ा कारण बन रही है ये आदत, युवा लड़के-लड़कियां ज्यादा प्रभावित

फोटो- पिक्साबे

कई अध्ययन इस बात की पुष्टि कर चुकी हैं कि ज्यादा पोर्न देखने से जर्नल और मेंटल हेल्थ के साथ सेक्स लाइफ पर भी बुरा असर पड़ता है। पोर्न आपके रिश्ते को बर्बाद कर सकता है। लेकिन कुछ शोध बताते हैं कि अगर कपल्स एकसाथ पोर्न एन्जॉय करें, तो उनका रिश्ता मजूबत बनता है।  

पोर्न और रिलेशनशिप को लेकर कुछ नए शोधों में कई बातें सामने आई हैं और आज हम आपको बताएंगे कि रोजाना पॉर्न देखने वालों और कभी कभी पॉर्न देखने वाले लोगों में क्या अंतर होता है। उनकी इस आदत से उनके रिश्ते पर कितना असर पड़ता है। 

पॉर्न देखने वाली लड़कियां

कैनेडियन जर्नल ऑफ ह्यूमन सेक्सुअलिटी द्वारा किए गए एक शोध के अनुसार पॉर्न देखने वाली लड़कियों की अपने पार्टनर से सेक्स में उम्मीदें बढ़ जाती हैं। वे लड़कियां जो रोजाना पॉर्न देखती हैं वे अपने पार्टनर की पॉर्न स्टार से तुलना करने लगती हैं और यह उपेक्षा करने लगती हैं कि उनका पार्टनर भी इसी तरह से परफॉर्म करेगा। यदि उनकी इच्छानुसार बात ना बने तो रिश्ते में निराशा आ जाती है।

रोजाना पॉर्न देखने वाले लड़के

ह्यूमन कम्युनिकेशन रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार वे लड़के जो रोजाना पॉर्न देखते हैं उनकी सेक्स लाइफ कभी-कभी या पॉर्न ना देखने वाले लड़कों की तुलना में खराब होती है। ऐसे लड़के अपने पार्टनर से एक रोमांटिक और इमोशनल जुड़ाव बना पाने में असक्षम रहते हैं। 

पार्टनर की तारीफ करना नहीं जानते

लड़का हो या लड़की, रोजाना पॉर्न देखने वाले अपने पार्टनर को अहमियत कम देते हैं और उनकी तारीफ करना नहीं जानते। जाने अनजाने में ये लोग अपने पार्टनर के अच्छे गुणों को कभी पहचान ही नहीं पाते हैं।

जर्नल ऑफ सोशल एंड क्लिनिकल साइकोलॉजी में छपे एक शोध के अनुसार पॉर्न अधिक देखने से लोगों की अपने पार्टनर से सेक्स के दौरान उम्मीदें बहुत बढ़ जाती हैं। जिस तरह से पॉर्न मूवी में पॉर्न स्टार परफेक्शन के साथ संबंध बनाते हैं, ठीक उसी तरह की उम्मीद वे अपने पार्टनर से करने लगते हैं। इसके चलते वे अपने पार्टनर की कोशिशों को नजरअंदाज कर देते हैं।

धोखेबाज भी होते हैं ये लोग

आर्काइव्ज ऑफ सेक्सुअल बिहेवियर में छपी एक रिपोर्ट पर अगर गौर करें तो आपको जानकर हैरानी होगी कि पॉर्न देखने वाले लोग रिश्ते में धोखेबाज पाए गए हैं। ऐसे लोग कभी भी अपने पार्टनर को धोखा दे सकते हैं। लेकिन सभी पॉर्न देखने वाले धोखेबाज बन सकते हैं, यह कहना सही नहीं है।

अगर दोनों मिलकर देखें तो

अकेले में पॉर्न मूवी देखने की बजाय अगर दोनों पार्टनर एक साथ बैठकर पॉर्न देखें तो ऐसे कपल का रिश्ता बिगड़ना की बजाय और मजबूत बनता है। एक अंतर्राष्ट्रीय शोध की मानें तो एक साथ पॉर्न देखने वाले कपल सेक्स में बेहतर परफॉर्म करते हैं, एक दूसरे से निराश नहीं होते हैं और ऐसे कपल्स का रिश्ता लंबा भी चलता है।

Web Title: how porn addiction side effects of relationship, way to satisfy women during sex

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे