Happy Holi: इस होली पर अपनी गर्लफ्रेंड को करें इन नॉटी और गुदगुदाने वाले मैसेज से विश, उनके चेहरे पर आ जाएगी बड़ी सी स्माइल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 10, 2020 10:40 IST2020-03-10T10:40:40+5:302020-03-10T10:40:40+5:30

Happy Holi: आप भी इस होली अपने चाहने वालों या अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को होली की बधाई दे सकते हैं।

holi 2020 wishes naughty messages your girlfriend whatsapp and facebook | Happy Holi: इस होली पर अपनी गर्लफ्रेंड को करें इन नॉटी और गुदगुदाने वाले मैसेज से विश, उनके चेहरे पर आ जाएगी बड़ी सी स्माइल

Happy Holi: इस होली पर अपनी गर्लफ्रेंड को करें इन नॉटी और गुदगुदाने वाले मैसेज से विश, उनके चेहरे पर आ जाएगी बड़ी सी स्माइल

Highlightsहोली पर सुबह से ही होली के बधाई संदेशों का ताता लग जाता है।इस मौके पर कुछ गुदगुदाने वाले नॉटी मैसेज भेजकर उन्हें विश कर सकते हैं।

आज पूरा देश रंगों से सराबोर है। उत्साह और उमंग की इस होली में लोग एक-दूसरे को रंग लगा रहे हैं। वहीं होली पर सुबह से ही होली के बधाई संदेशों का ताता लग जाता है। कोई अपने दोस्त को होली की बधाई दे रहा है तो कोई अपने रिश्तेदारों को। 

आप भी इस होली अपने चाहने वालों या अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को होली की बधाई दे सकते हैं। आज होली के इस मौके पर कुछ गुदगुदाने वाले नॉटी मैसेज भेजकर उन्हें विश कर सकते हैं। नीचे दिए मैसेज से आप उन्हें होली विश कर सकते हैं। 

सुबह रंगीली, शाम रंगीली
ऐसी आई है ये होली
सब पर बरसे रंग कई,
पर मेरी खाली थी झोली...
Happy Holi 2020

दिन रंगीन, रंगीली रात दिल में
रह गई दिल की बात
कैसे सह पाऊं मैं पगली
मिले जो मुझको कई आघात
Happy Holi 2020

जब भी आती देखी होली
रात अंधेरी मुझको बोली
सुबह के रंग में रंग दूंगी
तुझको पर सुबह ने आंख न खोली
Happy Holi 2020

होली आई और चली गई
सब की दुनिया रंगी गई
मैं मासूम लिए दिल अपना
जाने कितनी बार चली गई
Happy Holi 2020

रंग में उमंग नहीं थी खुशियों की कोई भांग नहीं थी
ऐसी थी तकदीर मेरी कि होली की कोई हुडदंग नहीं थी
Happy Holi 2020

तुम्हारे बगैर किस बात की होली
बस एक दिन था जैसे-तैसे गुजर गया
Happy Holi 2020

उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते...
वो पास होते तो हम भी होली मना लेते...
Happy Holi 2020

वो बात करने तक को राजी नहीं है
हम होली पर रंग लगाने की हसरत जमाए बैठे हैं
Happy Holi 2020

Web Title: holi 2020 wishes naughty messages your girlfriend whatsapp and facebook

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Holiहोली