Hug Day: गर्लफ्रेंड को 'हग' करने से पहले ऐसे बनाएं कम्फर्टेबल, तभी एन्जॉय कर पाएंगे ये खास मोमेंट

By गुलनीत कौर | Published: February 12, 2019 10:06 AM2019-02-12T10:06:09+5:302019-02-12T11:06:36+5:30

हग डे वैलेंटाइन वीक का सबसे स्पेशल दिन होता। यह हर उम्र वर्ग के लोगों द्वारा मनाया जाता है। एक-दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार को जाहिर किया जाता है। इस दिन दोस्त और कपल एक-दूसरे को गले लगाते हैं।

Happy Hug Day 2019, Valentines Day 2019: how to hug a girl who is shorter than you | Hug Day: गर्लफ्रेंड को 'हग' करने से पहले ऐसे बनाएं कम्फर्टेबल, तभी एन्जॉय कर पाएंगे ये खास मोमेंट

Hug Day: गर्लफ्रेंड को 'हग' करने से पहले ऐसे बनाएं कम्फर्टेबल, तभी एन्जॉय कर पाएंगे ये खास मोमेंट

पार्टनर को गले लगाकर हम अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं। लेकिन कई बार यह कोशिश गड़बड़ा भी जाती है। ऐसा तब होता है जब आप जिन्हें गले लगा रहे हों, उनके साथ आपकी हाइट मैच नहीं हो रही है। लड़के जब अपने से काफी छोटी हाइट की लड़की को गले लगाते हैं तो अक्सर ऐसा अटपटापन आ जाता है। तो क्या आपकी गर्लफ्रेंड भी हाइट में आपसे काफी छोटी है?

वैलेंटाइन वीक में 'हग डे' (Hug Day) के दिन पार्टनर को गले लगाना तो बनता है। लेकिन अगर गर्लफ्रेंड की हाइट काफी छोटी हो आयुर आपका आधा वक्त तो इस हिसाब में लग जाए कि कैसे उसे गले लगाया जाए ताकि कोई अटपटी बात ना हो जाए, तो फिर सारा मजा किरकिरा हो जाता है। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिससे आप दोनों अपने मोमेंट को एन्जॉय भी करेंगे और कुछ गलत भी नहीं होगा।

1) साइड हग दें: अगर आपको लगता है कि सामने से गले लगाने से हाइट की वजह से गड़बड़ी हो जाएगी। हो सकता है उसे अजीब फीलिंग आए, तो उसे साइड से हग करें। अपने दाहिने हाथ से उसके दाहिने कंधे तक टच करें। ऐसे में आपका दाहिना कंधा उसकी बॉडी के बाएं हिस्से को टच करेगा। ना उसे अजीब लगेगा, ना ही आपको। 

2) थोड़ा झुक जाएं: हग करते समय सीना तानकर खड़े होने की बजाए जब आप दोनों एक दूसरे को गले लगाने को तैयार हों तो थोड़ा झुक जाएं। अपनी बॉडी और बाजुओं को ढीला छोड़ें। अपनी गर्लफ्रेंड को आपके बराबर आने का मौक़ा दें। इस तरह आप दोनों सही तरीके से हग कर सकेंगे।

3) उसके सिर की पोजीशन: शायद अब आपके मन में सवाल आए कि आपको कितना झुकना चाहिए? आप अपनों बॉडी को उतने तक झुकाएं कि उसका सिर आपकी छाती की हाइट तक आ सके। ताकि जब आप उन्हें गले लगाएं तो उसका सिर आराम से आपकी छाती तक आ जाए। इससे वह अच्छा महसूस करेगी।

यह भी पढ़ें: इस वैलेंटाइन डे इन तीन राशि वालों पर होगी प्यार की बारिश, नहीं रहेंगे 'सिंगल'

4) आपके हाथों की पोजीशन ऐसी हो: गर्लफ्रेंड की हाइट काफी छोटी हो तो हग करते समय बॉयफ्रेंड के हाथ उसकी पीठ तक जाते हैं। लेकिन उसे कम्फर्टेबल फील करवाने के लिए हाथ कमर तक जरूर जाने चाहिए। इसके लिए बॉडी को झुकाएं, लेकिन लड़की पर वजन नहीं डालना चाहिए। जब वह आपको हग करते समय कम्फर्टेबल हो जाए तब इस पोजीशन में आप भी रिलैक्स हो जाएं।

5) ऐसी गलती ना करें: आप दोनों के रिश्ते को अगर अधिक समय हो गया है तो बात अलग है, लेकिन रिश्ता नया-नया है तो गर्लफ्रेंड से ऐसा कभी ना कहें कि उसे गले लगाने के लिए आपको झुकना पड़ता है। साथ ही अगर गर्लफ्रेंड कम्फर्टेबल हो, तभी हग करते समय उसे हवा में उठाएं। नहीं तो ऐसा ना करें। 

English summary :
Hug Day 2019 special Valentine's week was the most special week of February Month. It is celebrated by people of every age group. Today's Lokmat News Hindi are shing top five best tips to hug a girl who is shorter in hight.


Web Title: Happy Hug Day 2019, Valentines Day 2019: how to hug a girl who is shorter than you

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे