हैप्पी ब्रदर्स डे 2020: सिर्फ भाई-बहन ही समझ सकते हैं ये 5 बातें

By मेघना वर्मा | Published: May 24, 2020 03:29 PM2020-05-24T15:29:49+5:302020-05-24T15:29:49+5:30

प्यार और दुलार के इस रिश्ते में कुछ ऐसी भी बातें होती हैं जिन्हें सिर्फ और सिर्फ भाई-बहन ही समझ सकते हैं।

happy brothers day 2020, these are the 5 things that only siblings can understand | हैप्पी ब्रदर्स डे 2020: सिर्फ भाई-बहन ही समझ सकते हैं ये 5 बातें

हैप्पी ब्रदर्स डे 2020: सिर्फ भाई-बहन ही समझ सकते हैं ये 5 बातें

Highlightsभाई-बहन इस दिन एक-दूसरे को विश करते हैं। बचपन की यादों में सबसे ज्यादा बड़े भाई की डांट या छोटे भाई की शरारत याद रहती हैं।

भाई-बहन का रिश्ता चुलबुला सा होता है। बचपन से बड़े होने तक और जिंदगी के हर मोड़ पर भाई-बहन ना सिर्फ एक-दूसरे का साथ देते हैं बल्कि एक-दूसरे की टांग खिंचाई भी बहुत करते हैं। बचपन की यादों में सबसे ज्यादा बड़े भाई की डांट या छोटे भाई की शरारत याद रहती हैं। भाईयों के इसी प्यार और दुलार को मनाने के लिए हर साल 24 मई को ब्रदर्स डे के रूप में मनाया जाता है। 

जिस तरह राखी का त्योहार भाई-बहनों का दिन होता है उसी तरह पश्चिम देशों से आई ब्रदर्स डे मनाने की ये परंपरा भी अब लोग पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं। भाई-बहन इस दिन एक-दूसरे को विश करते हैं। बहनें अपने भाई को ब्रदर्स डे की बधाई देती हैं। प्यार और दुलार के इस रिश्ते में कुछ ऐसी भी बातें होती हैं जिन्हें सिर्फ और सिर्फ भाई-बहन ही समझ सकते हैं-

ब्रदर्स डे के इसी मौके पर आइए आपको बताते हैं कौन सी हैं वो बातें-

1. स्कूल-कॉलेज में जब कोई तंग करता है तो बड़ा भाई या बड़ी बहन ही सबसे बड़ा सहारा होती है। जिसकी धौंस देकर हम लड़ाई तक लड़ने को तैयार हो जाते हैं।

2. जब बिना बात के लड़ाई करने का मन होता है तो बहन की चोटी खींचना और भाई की टांग खींचने से अच्छा बहाना और कोई मिल ही नहीं सकता। 

3. मम्मी-पापा अगर गुस्से में हों, आपकी किसी गलती से बहुत ज्यादा नाराज हों तो वो भाई-बहन ही होते हैं जो आपको मम्मी-पापा की डांट से और मार से बचाते हैं। कभी-कभी जानबूझकर डांट खिलवातें भी हैं और अपना मजे करते हैं। 

4. अक्सर छोटी-मोटी पार्टीज के लिए या किसी नए गैजेट के लिए भाई-बहनों से पैसा मांगा जाता है। मम्मी-पापा के कानों तक इस बात की भनक तक भी नहीं पहुंचती। 

5. जिंदगी के किसी भी मोड़ पर जब आपको सपोर्ट की जरूरत होती है तो बड़ा भाई या बहन ही आपका सबसे बड़ा सहारा होता है। प्यार का ये रिश्ता जितना शरारत भरा है उतना केयर करने वाला भी। 

Web Title: happy brothers day 2020, these are the 5 things that only siblings can understand

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे