शादी से पहले हर लड़की को जान लेनी चाहिए लड़को की ये 10 बातें, तीसरा पॉइंट है बेहद जरूरी

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 10, 2019 10:47 IST2019-09-10T10:47:55+5:302019-09-10T10:47:55+5:30

जिंदगी का इतना बड़ा फैसला लेने से पहले जरूरी है कि दोनों में आपस में कुछ बातें जान लेनी चाहिएं। कई बार छोटी सी गलती पूरी जिंदगी बरबाद कर देती है। ऐसे में अगर लड़कियां शादी से लड़कों की ये बातें जान लें तो उनके लिए शादी के बाद का सफर आसान हो जाता है।

Every girl must know these 10 points about Boy before getting married | शादी से पहले हर लड़की को जान लेनी चाहिए लड़को की ये 10 बातें, तीसरा पॉइंट है बेहद जरूरी

Every girl must know these 10 points about Boy

Highlightsकई बार छोटी सी गलती पूरी जिंदगी बरबाद कर देती हैशादी से पहले अपने पार्टनर की जॉब प्रोफाइल, सैलरी, फाइनेंशियल स्टेटस के बारे में जरूर जान लें

शादी जीवन का बेहद ही महत्वपूर्ण फैसला होता है। इसके बाद दोनों की जिंदगी में कई बदलाव आते हैं। शादी लड़की और लड़के दोनों के लिए जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला होता है। शादी के बाद आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं।

जिंदगी का इतना बड़ा फैसला लेने से पहले जरूरी है कि दोनों में आपस में कुछ बातें जान लेनी चाहिए। कई बार छोटी सी गलती पूरी जिंदगी बरबाद कर देती है। ऐसे में अगर लड़कियां शादी से पहले लड़कों की ये बातें जान लें तो उनके लिए शादी के बाद का सफर आसान हो जाता है।

जिंदगी का इतना बड़ा फैसला लेने से पहले जरूरी है कि दोनों में आपस में कुछ बातें जान लेनी चाहिए
जिंदगी का इतना बड़ा फैसला लेने से पहले जरूरी है कि दोनों में आपस में कुछ बातें जान लेनी चाहिए

तो आज जानते है शादी से लड़को से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे मे...

1- शादी से पहले अपने पार्टनर की जॉब प्रोफाइल, सैलरी, फाइनेंशियल स्टेटस के बारे में जरूर जान लें।

2- लड़की को शादी से पहले ये जान लेना चाहिए कि लड़के को पास्ट में कोई रिलेशन रहा है या नहीं। अगर कोई रिलेशन रहा भी तो वो क्यों टूटा?

3- शादी से पहले लड़कियों को अपने पार्टनर से उसके दोस्तों, फैमिली मेंबर्स के बारे में बातें जान लेनी चाहिए।

आप जिससे शादी करने जा रहे हैं उसकी पसंद और नापसंद के बारे में आपको पता होना चाहिए
आप जिससे शादी करने जा रहे हैं उसकी पसंद और नापसंद के बारे में आपको पता होना चाहिए

4- आप जिससे शादी करने जा रहे हैं उसकी पसंद और नापसंद के बारे में आपको पता होना चाहिए। इसलिए शादी से पहले ही जान लें कि आपके और उनकी पसंद कितनी मिलती है।

5- लड़कियों को शादी से पहले अपने पार्टनर से उनकी हॉबीज के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। साथ ही ये भी जान लें कि कही उनको स्मोक, ड्रिंक की आदत तो नहीं है।

6- शादी से पहले बेहद जरूरी है कि दोनों लोग अपने पार्टनर के कुछ टेस्ट करवा लें। इसमें उनके हेल्थ रिपोर्ट के बारे में जरूर बात करें। कही वो किसी बड़ी गंभीर बीमारी से तो नहीं ग्रस्त ।

अक्सर ज्यादातर जॉब करने वाली महिला ये चाहती है कि उसे एक ऐसा लाइफ पार्टनर मिले जो उसके इस पैशन को बढ़ावा दें
अक्सर ज्यादातर जॉब करने वाली महिला ये चाहती है कि उसे एक ऐसा लाइफ पार्टनर मिले जो उसके इस पैशन को बढ़ावा दें

7- अगर आपका रिश्ता पक्का हो गया है। तो आप अपने पार्टनर से उनसे जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में बात कर सकते है।

8- आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपके साथी का करियर गोल क्या है। वह अपने करियर में क्या मुकाम हासिल करना चाहता है। साथ ही यह बात भी जान लें कि अगर आप शादी के बाद जॉब करना चाहें तो उसे कोई दिक्कत तो नहीं।

9- अक्सर ज्यादातर जॉब करने वाली महिला ये चाहती है कि उसे एक ऐसा लाइफ पार्टनर मिले जो उसके इस पैशन को बढ़ावा दें। पहले ही ये सब बातें क्लियर कर लेने से आगे मन-मुटाव की संभावनाएं कम रहती हैं।

शादी से पहले अपने पार्टनर से फैमिली प्लानिंग के बारे में डिसकस कर लें
शादी से पहले अपने पार्टनर से फैमिली प्लानिंग के बारे में डिसकस कर लें

10- शादी से पहले अपने पार्टनर से फैमिली प्लानिंग के बारे में डिसकस कर लें। बात आगे बढ़ने से पहले ही यह पूछ लेना चाहिए कि वह शादी के बाद कब और कितने बच्चे चाहते हैं, बच्चों को लेकर, हनीमून को लेकर उनकी क्या प्लानिंग है। 

Web Title: Every girl must know these 10 points about Boy before getting married

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे