प्यार पर दी हुई लोगों की इन 5 नसीहतों को करें इग्नोर, किसी काम की नहीं हैं ये बातें

By मेघना वर्मा | Updated: June 28, 2020 09:16 IST2020-06-28T09:16:25+5:302020-06-28T09:16:25+5:30

अक्सर लोग ऐसा कहते हैं कि अपनी तरफ से पहल नहीं करना चाहिए। खासकर लड़कियों के लिए ये सलाह दी जाती है मगर ये सही नहीं है।

Dating tips or Advice You Should Totally Ignore see the list | प्यार पर दी हुई लोगों की इन 5 नसीहतों को करें इग्नोर, किसी काम की नहीं हैं ये बातें

प्यार पर दी हुई लोगों की इन 5 नसीहतों को करें इग्नोर, किसी काम की नहीं हैं ये बातें

Highlightsजिस वक्त जिसे आपकी ज्यादा जरूरत हो उसी के साथ समय गुजारें। कभी खुद से बिल्कुल अलग पर्सनैलिटी के साथ डेट पर जाएं।

अगर आप किसी को डेट कर रहे हैं तो उनसे मिलने और उन्हें समझने के लिए आपको अपनी फीलिंग्स और अपने दिल की सुननी चाहिए ना कि किसी की दी हुई नसीहतों को। अक्सर आपके दोस्त, आपकी फैमिली या आपके जानने वाले लोग आपकी लव लाइफ या आपके डेट पर कोई ना कोई टीका-टिप्पणी करते हैं। सिर्फ यही नहीं इसके साथ नसीहत भी दे ही डालते हैं। 

समस्या ये है कि हर इंसान के अपने अलग अनुभव हैं। हर चीज को वो अपने नजरिए से देखता है इसलिए आपको उनके नजरिए से सोचने की जरूरत नहीं है। वो अपने एक्सपीरिएंस के हिसाब से आपको डेटिंग या लव टिप्स देते हैं। इसलिए बेहतर यही होगा कि इन नसीहतों को सुनें मगर फैसला अपनी सोच-समझ के हिसाब से ही लें।

कुछ ऐसे टिप्स भी दिए जाते हैं जिन्हें आप चाहें तो पूरी तरह इग्नोर भी कर सकते हैं। आइए आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताते हैं जिन्हें आपको इग्नोर करना चाहिए-

1. फर्स्ट मूव मत करना

अक्सर लोग ऐसा कहते हैं कि अपनी तरफ से पहल नहीं करना चाहिए। खासकर लड़कियों के लिए ये सलाह दी जाती है मगर ये सही नहीं है। अगर आप किसी से प्यार करने लगे हैं या आपको वो पसंद हैं तो उनसे कह देना ही सही होगा। पहली मूव के बहुत सारे फायदे भी होंगे। क्या पता सामने वाला भी आपके फर्स्ट मूव का इंतजार ही कर रहा हो। पहल करने से आप सामने वाले को बता पाएंगी कि वो आपके लिए कितने स्पेशल हैं और आप उन पर कितना ट्रस्ट करती हैं।

2. सभी को चांस देना चाहिए

अगर आप डेटिंग कर रहे हैं तो अक्सर अपने दोस्तों से या जानने वालों से ये नसीहत मिली होगी कि आपको सभी को एक मौका देना चाहिए। सभी के साथ डेट पर जाकर उन्हें समझना चाहिए। मगर ऐसा करने से आप खुद भी कंन्फ्यूज रहेंगे। अलग-अलग लोगों से मिलने के बाद आपको ये समझ ही नहीं आएगा कि आपको चाहिए क्या। इसलिए ये नसीहत सिर्फ सुनें अपनाएं नहीं।

3. सिर्फ अपने जैसे लोगों के साथ डेट पर जाओ

ऐसा नहीं है कि आपके जैसा कोई आदमी आपके दिल को भा जाए। इसलिए सिर्फ खुद से मिलता जुलता साथी ना खोजें। कभी खुद से बिल्कुल अलग पर्सनैलिटी के साथ डेट पर जाएं। हो सकता है आपको वो इतने आकर्षक लगें कि आप उन्हीं को पसंद करने लगें।

4. अपने डेट को प्रायोरिटी पर रखो

लोग ये भी अक्सर कहते हैं कि सबसे पहली प्रायोरिटी आपका वो रिश्ता होना चाहिए जिसे आपने अभी शुरू किया है। मगर आपके काम और आपके परिवार से बढ़कर कोई डेट आपके लिए इतना जरूरी नहीं हो सकता। जिस वक्त जिसे आपकी ज्यादा जरूरत हो उसी के साथ समय गुजारें। लोगों की बातों में ना आएं।

5. अट्रैक्शन होने में समय लगता है

ऐसा बिल्कुल नहीं है। अगर आपको कोई पसंद आ जाता है तो आप उसकी तरफ हर हाल में खिंचे चले जाते हो। इसलिए आपको सामने वाला पसंद आना चाहिए। किसी की एडवाइज पर चलने का या उसे मानने का कोई मतलब नहीं है।

Web Title: Dating tips or Advice You Should Totally Ignore see the list

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे