कॉन्डम से जुड़ी इन 6 समस्याओं से जूझता है हर कपल, ऐसे कर सकते हैं दूर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 17, 2019 11:46 IST2019-12-17T11:46:47+5:302019-12-17T11:46:47+5:30

बिना किसी प्रोटेक्शन के सेक्स करना किसी खतरे से खाली नहीं होता। इससे ना सिर्फ अनचाहे प्रेग्नेंसी का खतरा हो सकता है बल्कि कई बिमारियों का भी खतरा होता है।

condom related common problems and how to deal with it | कॉन्डम से जुड़ी इन 6 समस्याओं से जूझता है हर कपल, ऐसे कर सकते हैं दूर

कॉन्डम से जुड़ी इन 6 समस्याओं से जूझता है हर कपल, ऐसे कर सकते हैं दूर

Highlightsअक्सर ये देखा गया है कि कॉन्डम यूज करने वाले कपल्स कुछ कॉमन प्रॉबल्म को जरूर फेस करते हैं। आज हम आपको कॉन्डोम से जुड़ी ऐसी ही समस्याएं बताने जा रहे हैं।

अगर आप सेक्शुअली एक्टिव हैं तो प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है। बिना किसी प्रोटेक्शन के सेक्स करना किसी खतरे से खाली नहीं होता। इससे ना सिर्फ अनचाहे प्रेग्नेंसी का खतरा हो सकता है बल्कि कई बिमारियों का भी खतरा होता है। ऐसे में जरूरी है कि आप पूरे प्रोटेक्शन और कॉन्डम के साथ ही सेक्स करें। 

वहीं अक्सर ये देखा गया है कि कॉन्डम यूज करने वाले कपल्स कुछ कॉमन प्रॉबल्म को जरूर फेस करते हैं। कुछ तो इतने परेशान हो जाते हैं कि उन्हें किसी हेल्थ कंसलटेंट तक की सलाह लेनी पड़ जाती है। आज हम आपको कॉन्डोम से जुड़ी ऐसी ही समस्याएं बताने जा रहे हैं जिन्हें लगभग हर कपल्स फेस करता ही है। साथ ही जानिए आप इस समस्या से कैसे उबर सकते हैं।

1. अगर प्राइवेट पार्ट में चला गया कॉन्डोम

अक्सर इस बात का खतरा कपल्स को रहता है कि कहीं पार्टनर के प्राइवेट पार्ट में कॉन्डम चला गया तो? इसका उपाय यही है कि अपने प्राइवेट पार्ट के साइज के बराबर ही कॉन्डम का इस्तेमाल करें। अगर फिर भी कॉन्डम प्राइवेट पार्ट में चला गया है तो उसे उंगलियों से पकड़कर बाहर की ओर निकालने की कोशिश करें। अगर ऐसा ना हो पाएं तो फौरन गाइनैकॉलजिस्ट से संपर्क करें।

2. प्लेजर होता है कम

बहुत से लोगों का मानना है कि कॉन्डोम का इस्तेमाल करने से उनकी सेक्स लाइफ में प्लैजर कम हो जाता है। उन्हें संतुष्टी नहीं मिलती। अगर ऐसी दिक्कत आपको भी हो तो मार्केट में ऐसे कई कॉन्डम मिलते हैं जो आपकी प्लेजर की समस्या को दूर कर सकते हैं। 

3. होती है जलन और खुजली

कई लोगों को कॉन्डम इस्तेमाल करने से खुजली और जलन की समस्या हो सकती है। अगर ऐसा हो रहा है तो पहले चेक करें कि कहीं आप एक्सपार्यड कॉन्डम तो यूज नहीं कर रहे हैं। अक्सर ऐसा करने पर खुजली या रैशेस की सम्सया आ जाती है। 

4. अगर लीक हो गया कॉन्डम

अगर आपका कॉन्डम लीक हो जाए तो ये बड़ी समस्या हो सकती है। इसकी वजह भी आपका गलत साइज का कॉन्डम इस्तेमाल करना हो सकता है। अगर आपका कॉन्डम साइस में बड़ा हो तो ये प्रॉब्लम हो सकती है। इसलिए जरूरी है अपने साइज का ही कॉन्डम खरीदें।

5. अगर फट गया कॉन्डम

अक्सर इस बात की समस्या हर कपल को होती है कि कॉन्डम फट जाता है। ऐसे में पहले इस बात को चेक करें कि कॉन्डम पुराना तो नहीं है। अक्सर ऐसा तब होता है जब कॉन्डम किसी बहुत गर्म या बहुत ठंडी जगह पर रखा हो। अगर ऐसा हो गया है कि आपका कॉन्डम फट गया है तो इमरजेंसी में कॉन्ट्रसेप्टिव पिल का इस्तेमाल करना बेहतर होगा।

Web Title: condom related common problems and how to deal with it

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे