फूडी है आपका पार्टनर तो आपको भी होंगे ये 5 फायदे, बन जाएगी बात

By मेघना वर्मा | Published: August 1, 2020 09:07 AM2020-08-01T09:07:05+5:302020-08-01T09:07:05+5:30

आपके फूडी पार्टनर को पता है कि कम पैसे में भी आप कैसे अच्छा फूड इंज्वॉय कर सकते हैं।

benefits of having a foodie partner in hindi | फूडी है आपका पार्टनर तो आपको भी होंगे ये 5 फायदे, बन जाएगी बात

फूडी है आपका पार्टनर तो आपको भी होंगे ये 5 फायदे, बन जाएगी बात

Highlightsफूडी लोग हर बार कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं। आपके फूडी पार्टनर को पता है कि कम पैसे में भी आप कैसे अच्छा फूड इंज्वॉय कर सकते हैं।

आज के सोशल मीडिया के जमाने में लोग ऑन लाइन मिलते हैं और उनकी डेटिंग का सिलसिला शुरू हो जाता है। कभी इस रेस्टोरेंट तो कभी उस होटल जाकर लोग एक-दूसरे को परखते हैं। वैसे पार्टनर के स्वभाव में उनके लुक्स से ज्यादा उनका बिहेवियर मैटर करता है। 

बहुत से लोगों को रोमांटिक डेट पर जाना पसंद है तो बहुत से लोग लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं। वैसे आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप फूडी या खाने-पीने के शौकीन इंसान के साथ डेट पर जाते हैं तो आपको बहुत सारे फायदे होंगे। 

तो आप भी जानिए क्या होते हैं फूडी इंसान के साथ डेट पर जाने के फायदे-

1. बातों का सिलसिला

किसी भी इंसान के साथ जब हम पहली बार मिलते हैं तो सबसे ध्यान रखने वाली बात ये होती है कि हम उनसे बात कैरेसे शुरू करेंगे। लेकिन अगर आप एक फूडी को डेट करेंगे तो ऐसा कभी नहीं होगा कि आप दोनों के पास बातों की कमी हो जाए। उनके पास हर समय, हर दिन खाने को लेकर कोई ना कोई सवाल होगा। 

2. वीकेंड का प्लान होगा जबरदस्त

अगर आप फूडी इंसान को डेट करते हैं तो हर वीकेंड पर आप दोनों कुछ स्पेशल प्लान बना सकते हैं। अगर पार्टनर फूडी है तो वह जानता है कि किस जगह पर खाने की बेस्ट चीज मिलती है। बेस्ट फूड आप दोनों के मूड को बेस्ट बनाएगा।

3. ट्राई करें नई चीजें

फूडी लोग हर बार कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं। आपके पार्टनर को पता होगा कि शहर के किस कोने में कौन सी बेस्ट डिश मिलती है। आप दोनों हर बार कुछ नया ट्राई करना चाहोगे। इस क्वालिटी की वजह से आप हर रोज एक नई चीज ट्राई कर सकते हैं। 

4. जब जेब में पैसे कम हों

आपके फूडी पार्टनर को पता है कि कम पैसे में भी आप कैसे अच्छा फूड इंज्वॉय कर सकते हैं। वे ऐसे-ऐसे ऑप्शन के साथ सामने आएंगे जिन्हें जान आप हैरान रह जाएंगे। लेकिन अंत में दोनों भर पेट खाना खाकर खुश भी हो जाएंगे। 

5. जरूरी नहीं कि दोनों फूडी हों

ऐसा जरूरी नहीं कि उनको आप डेट कर रहे हों तो आप भी फूडी हों बस आपको उनके साथ इंज्वॉय करना आना चाहिए। अगर आप फूडी नहीं हैं और स्लो खाते हैं, तब भी प्रॉब्लम नहीं है। बस आप दोनों की ट्यूनिंग बेहतर होनी चाहिए।

Web Title: benefits of having a foodie partner in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे