Relationship Tips: शादी-शुदा जिंदगी में रहना है खुश तो भूलकर भी ना करें ये 3 काम

By मेघना वर्मा | Published: April 2, 2020 01:05 PM2020-04-02T13:05:45+5:302020-04-02T13:05:45+5:30

कभी-कभी इस झगड़े को दोनों पार्टनर मिलकर सॉल्व कर लेते हैं मगर कभी-कभी ये इतने बढ़ जाते हैं कि झगड़ों को संभालना मुश्किल हो जाता है। 

avoid these things in relationship for happy married life and relationship | Relationship Tips: शादी-शुदा जिंदगी में रहना है खुश तो भूलकर भी ना करें ये 3 काम

Relationship Tips: शादी-शुदा जिंदगी में रहना है खुश तो भूलकर भी ना करें ये 3 काम

Highlightsआप और आपका पार्टनर दो अलग पर्सनैलिटी हैं। आपकी आधी से ज्यादा लड़ाई इस बात पर होती है कि आप हर बात पर बहस कर लेते हैं।

मैरिज लव हो या अरेंज, किसी की भी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल होते हैं। शादी के बाद पति-पत्नी जितना प्यार करते हैं उतना ही उनमें नोंक-झोंक भी चलता ही रहता है। कभी-कभी इस झगड़े को दोनों पार्टनर मिलकर सॉल्व कर लेते हैं मगर कभी-कभी ये इतने बढ़ जाते हैं कि झगड़ों को संभालना मुश्किल हो जाता है। 

अगर नोंक-झोंक, मनमुटाव या झगड़े गलतफहमी में तब्दील हो गए तो रिश्ते खत्म होने की नौबत तक आ जाती है। वहीं इस रिश्ते को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप अपनी शादी-शुदा जिंदगी में सुकून बनाएं रखने के लिए कुछ काम कतई ना करें। 

आइए आपको बताते हैं कौन से हैं वो काम

1. हर बात पर बहस करना  छोड़े

आपकी आधी से ज्यादा लड़ाई इस बात पर होती है कि आप हर बात पर बहस कर लेते हैं। अपनी बात को सामने वाले के आगे रखिए जरूर मगर छोटी से छोटी बात पर बहस मत कीजिए। कुछ बातें प्यार से भी समझायी जा सकती हैं। आपको उन्हें प्यार से ही बातें समझानी हैं।

2. सामने वाले के नजरिए को गलत ठहराना छोड़ें

आप और आपका पार्टनर दो अलग पर्सनैलिटी हैं। आपको जो चीजें पसंद नहीं वो सामने वाले को पसंद हो सकती हैं। इसका ये मतलब नहीं कि आप हर बार सामने वाले के नजरिए को बुरा-भला कहते रहें। आपका ये रवैया भी आपकी लड़ाईयों का कारण बनता है। 

3. आपा ना खोएं

गुस्से में कही आपकी बात भी अक्सर सामने वाले को भड़काती है। अगर आप गुस्सा हैं तो ध्यान दीजिए कभी भी किसी भी स्थिति में अपना आपा मत खोइए। ऐसा करना आपकी सेहत के साथ आपके रिश्ते पर भी भारी पड़ेगा।

Web Title: avoid these things in relationship for happy married life and relationship

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे