लाइव न्यूज़ :

ज्यादा प्यार नहीं मिलता तो क्या हुआ, बड़े होकर सबसे सफल बनते हैं 'मिडल चाइल्ड'

By गुलनीत कौर | Updated: July 27, 2018 12:15 IST

साल 2001 में 46.6 फीसदी भारतीय महिलाएं ऐसी थीं जिन्होंने 2 से ज्यादा बच्चे प्लान किए। लेकिन अब के आंकड़ों के मुताबिक 54 फीसदी महिलाएं 2 या फिर दो से भी कम बच्चे चाहती हैं। 

Open in App

मां-बाप के लिए पहला बच्चा हमेशा ही स्पेशल होता है। और उसे पालने के लिए उन्हें काफी जद्दोजहद भी करनी पड़ती है। लेकिन जैसे ही दूसरा बच्चा पैदा होता है, पहले बच्चे का प्यार शिफ्ट होकर दूसरे पर आ जाता है और फिर वो मां-बाप का दुलारा बच्चा कहलाता है। लेकिन इसके बाद जैसे ही तीसरा बच्चा आता है, उनका सारा समय वही ले लेता है। दूसरी तरफ पहले बच्चे की बढ़ती उम्र के साथ उसकी ओर भी उनकी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। ऐसे में बच कौन गया? दूसरे नंबर का बच्चा यानी 'मिडल चाइल्ड'। 

मिडल चाइल्ड बनता है सफल

इस मिडल चाइल्ड पर मां-बाप तब ध्यान देते हैं जब उन्हें सबसे छोटे की परवरिश से थोड़ी मोहलत मिलती है या फिर किसी समय बड़े बच्चे की जिम्मेदारी कम महसूस हो तो उन्हें बीच का बच्चा भी याद आता है। अकसर मिडल चाइल्ड को पेरेंट्स नजरअंदाज कर देते हैं और यह काफी नेचुरल है। वर्षों से यह देखा जा रहा है कि पहले और दूसरे के बाद जब तीसरा बच्चा आ जाता है तो बीच वाले बच्चे पर पेरेंट्स ध्यान नहीं दे पाते हैं। लेकिन फिर भी आगे चलकर यही बच्चा तीनों में से सबसे अधिक सफल कहलाता है। 

जी हां, अमेरिका में हुए एक शोध के मुताबिक अमूमन सभी मामलों में मिडल चाइल्ड ही अपने अन्य भाई-बहनों की तुलना में अधिक समझदार और सफल बनता है। हालाकि पेरेंट्स का उसके प्रति कम योगदान होता है, यही कारण है कि वह अपने दम पर चीजों को जानता है, समझता है और स्वतन्त्र होकर अपने फैसले लेता है।

इस मिडल चाइल्ड की सोच भी अपने भाई-बहनों और यहां तक कि परिवार के बाकी सदस्यों से अलग होती है। पेरेंट्स का इनकी लाइफ में दखल कम होने के कारण ये अपने मन से अपने दोस्त चुनते हैं, अपना समय अपने हिसाब से ही खर्च करते हैं और उम्र से पहले ही परिपक्व हो जाते हैं। शोधकर्ता केटरिन कहती हैं कि भले ही पेरेंट्स अपने मिडल चाइल्ड को कितना ही इग्नोर क्यों ना कर लें, लेकिन आगे चलकर इसी बच्चे पर उन्हें सबसे अधिक गर्व होता है। क्योंकि यह बच्चा अचानक उनकी उम्मीदों से काफी परे सफल बनकर दिखाता है।

इस उम्र में जल्दी बिगड़ते हैं बच्चे, इन 5 स्टेप्स से उनके बेस्ट फ्रेंड बनकर दिखाएं सही रास्ता

खत्म हो सकता है मिडल चाइल्ड कांसेप्ट

लेकिन शोध के दौरान कुछ ऐसे फैक्ट्स भी निकलकर सामने आए हैं जो दुनिया के सभी मिडल चाइल्ड के चेहरे पर उदासी ला सकते हैं। शोध के अनुसार जल्द ही दुनिया से मिडल चाइल्ड का कांसेप्ट ही खत्म हो जाएगा। क्योंकि आजकल के कपल एक या फिर ज्यादा से ज्यादा दो ही बच्चे प्लान करना चाहते हैं। ऐसे में मिडल चाइल्ड का होना मुमकिन ही नहीं। 

साल 1976 में अमेरिका में हुए एक शोध के मुताबिक 40 से 44 वर्षीय 40 फीसदी महिलाओं के कम से कम 2 से 4 बच्चे थे। इनमें से 25 फीसदी के तीन बच्चे थे, 24 फीसदी के दो और केवल 11 फीसदी महिलाएं ऐसी थीं जिनके पास सिंगल चाइल्ड था। लेकिन अब यह आंकड़ा काफी बदल गया है।

भारतीय महिलाएं चाहती हैं 1-2 बच्चे

भारत में भी कुछ ऐसा ही हाल है। साल 2001 में 46.6 फीसदी भारतीय महिलाएं ऐसी थीं जिन्होंने 2 से ज्यादा बच्चे प्लान किए। लेकिन अब के आंकड़ों के मुताबिक 54 फीसदी महिलाएं 2 या फिर दो से भी कम बच्चे चाहती हैं। 

इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं जिनमें से बढ़ती महंगाई सबसे बड़ा कारण है। बच्चों की परवरिश से लेकर पढ़ाई, खाना-पीना, लाइफस्टाइल, हर चीज महंगी हो रही है। आजकल के कपल्स अपनी आने वाली पीढ़ी की भी चिंता करते हैं। जीने के संसाधन उनके लिए भी बाख जाएं इसलिए वे इन्हें कम से कम इस्तेमाल करना चाहते हैं। और यह भी कम बच्चे प्लान करने के कई कारणों में से एक है। 

टॅग्स :रिलेशनशिप टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

रिश्ते नातेValentine's Day 2025: वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर को दे ये गिफ्ट्स, देखते ही हो जाएंगे खुश; जमकर करेंगे तारीफ

रिश्ते नातेRelationship Tips: क्या आप भी कर रहीं ममाज बॉय को डेट? इन सिंपल साइन की मदद से करें पता, आपको मिल जाएगा सवाल का जवाब

रिश्ते नातेMother's Day 2024: मां के लिए अब तक नहीं खरीद पाएं हैं कोई गिफ्ट, आखिरी समय में काम आएंगे ये 5 आईडिया

स्वास्थ्यRebecca Syndrome: अपने एक्स पार्टनर को भूल नहीं पा रहे आप, रोज सोशल मीडिया पर करते हैं चेक तो हो जाए सावधान, हो सकती है ये गंभीर बीमारी

रिश्ते नातेRelationship Tips: टूटने की कगार पर है आपका रिश्ता? ये 5 तरीकों से बचाएं रिलेशनशिप

रिश्ते नाते अधिक खबरें

रिश्ते नातेKarwa Chauth 2025: अपनी पत्नी को इस करवा चौथ दें प्यार भरा तोहफा, इन गिफ्ट्स आइडिया से मिलेगी हेल्प

रिश्ते नातेValentine's Day 2025: प्यार का प्रतीक वेलेंटाइन डे से जुड़ा है काला इतिहास, 14 फरवरी का राज जानकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े

रिश्ते नातेValentine’s Week 2025: शुरू हो रहा प्यार का हफ्ता, वैलेंटाइन वीक के सातों दिन होंगे खास, देखें पूरी लिस्ट

रिश्ते नातेInternational Women's Day 2024 के मौके पर अपनी लाइफ की स्पेशल वुमन को दें ये खास तोहफा, बजट फ्रेंडली होने के साथ है यूनिक

रिश्ते नातेHappy Chocolate Day 2024: चॉकलेट डे पर सिर्फ चॉकलेट से नहीं इन मैसेज से घोले मिठास, पार्टनर को भेजे ये संदेश